जानें -कौन है ये युवक जो 25 लाख के पैकेज की नौकरी छोड़कर बना IAS

हिसार। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन 2019 के फाइनल रिजल्‍ट यूपीएससी में हिसार के सेक्‍टर 14 निवासी अपराजित लोहान ने 174वां रैंक हासिल किया है। अपराजित की सफलता से घर में खुशी का माहौल है। अपराजित ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिसार में ही रहकर की है। वहीं उन्होंने आईआईटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की। हालांकि यहां से पास होने के बाद उन्हें एक कंपनी से 25 लाख रुपये का पैकेज का ऑफर आया था लेकिन उनका लक्ष्य यूपीएससी पास जोश था तो उन्होंने उस पैकेज को लात मार दी ।

अपराजित ने बताया कि बचपन से ही उनके पिता ने सिविल सर्विस के जरिए लोगों की सेवा करने का भाव मन बना लिया था। तभी से मैंने ठान लिया था कि मुझे भी सिस्‍टम का हिस्‍सा बनकर लोगों की सेवा करनी है। बांबे से आइआइटी पासआउट होने के बाद मैनें 2018 में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। जिसमें प्री और मेन्‍स टेस्‍ट की तैयारी ऑनलाइन माध्‍यम से ही की। अपराजित ने कहा कि बिना किसी कोचिंग के ही उन्‍होंने यह मुकाम हासिल किया है।

अपराजित ने बताया कि वे दिन में महज सात से आठ घंटे ही तैयारी करते थे। उनका मानना है तैयारी के लिए घर से अच्‍छा वातावरण कहीं भी नहीं हो सकता है। तैयारी के लिए ज्‍यादा पढ़ने की बजाय जो भी पढ़े उसे ध्‍यान से पढ़ने की जरुरत है। उन्‍होंने कहा कि एक ही सवाल और जवाब को आप एक हजार बार पढ़े, लेकिन एक हजार सवालों के उत्‍तर एक बार न पढ़ें। क्‍योंकि इससे किसी तरह का फायदा नहीं मिलता, बल्कि दिमाग में असमंजस की स्थि‍ति पनप जाती है।

LIVE TV