जानें कौन सी वो 15 चीज़े जो आपकी डेली लाइफ़ को बेहतर बना देंगी

हमें अपनी डेली लाइफ़ में कई बड़ी मशुकिलों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में सोचते है की काश कोई हमारी परेशानियों को थोड़ा कम कर दे। भले ही कोई इंसान आपकी मदद करे या न करे, लेकिन कुछ ऐसे सामान हैं जो आपकी ज़िंदगी को आसान बना सकते है। तो आइए जानते है कुछ ऐसे ही सामान के बारे में जिनकी मदद से हमारी रोज़मर्रा की लाइफ में काफी मदद मिलेगी।

  1. ब्रास की टूल (Brass key tool )

कोरोना काल के इस कहर में ब्रास की टूल हमारे लिए काफी लाभदायक है। इसकी मदद से हम दरवाज़े को बिना हाथ लगाए खोल सकते है।

  • स्पोट पैच (spot patch)

स्पोट पैच की मदद से हम अपने पिंपलस से छुटकारा पा सकते हैं। स्पोट पैच को बस रात में लगाकर सोना है और फिर सुबह उतार देना है।

     3 . नाइफ सार्पनर (knife sharpener)

 किचन में काम करते हुए कब चाकू की धार कम पड़ जाती है पता ही नही ऐसे में नाइफ सार्पनर की मदद से हम चाकू की धार तेज़ कर सकते है। मार्केट में इसकी क़ीमत 500 रूपयें है ।

4 .फूट मास्क (Foot mask )

फूट मास्क की मदद से हम फटी एड़ियों से छूटकारा पा सकते है। यह बाज़ार में आसनी से मिल जाता है। इसकी किमत 605 रूपये हैं।

5. बॉडी पिलो (Body pillow )

बॉडी पिलो को हम अपने गले से लगाकर आराम से चैन की नींद सो सकते हैं। बाज़ार से इसकी क़ीमत 699 रूपये है।

6. धूल साफ़ करने वाली जेली

धूल साफ़ करने वाली जेली की मदद से हम अपने लैपटॉप के कीबोर्ड और कार के डैशबोर्ड को आराम से साफ़ कर सकते हैं ।

7.प्लास्टिक कंटेनर

मिल्टन के ये अलग-अलग साइज़ के ये 18 कंटेनर किचन में बहुत काम आएंगे। ये मार्केट में आसानी से मिल जाते है, इनकी मार्केट वैल्यू 619 रूपये हैं ।

8.कॉड ऑर्गनाइज़र (cord organiser)

वर्क फ़्रॉम होम करते समय हम सभी को इसकी बहुत जरूरत पड़ती है। ये हमारे काम बहुत आसान बन देता है ।

9. स्कैलप मसाजर ( Scalp Massager )

स्कैलप मसाजर की मदद से हम सिर की मालिश आराम से कर सकते है। इसकी मदद से हम शैम्पू भी लगा सकते हैं।

10. पोस्चर करेकटर (Posture Corrector)

सारा दिन सीट पर बैठकर काम करने से हमारी पाठ में दर्द होने लगता है। ऐसे में ये हमारे लिए काफी लाभदायक है।

11.  मैटर्स कॉर्नर क्लिप्स (Mattress Corner Clips )

इस क्लिप्स की मदद से हम अपने घर के सोफ़े के कवर और बेड की चादर को स्लिप होने से बचा सकते है। इन क्लिप्स की क़ीमत 449 रूपये है।

12.  माईक्रोवेव क्लिनर (Microwave cleaner )

 इसकी हैल्प से हम माइकोवेव को आसनी से साफ कर सकते है। इसकी मार्केट वैल्यू 249 रूपये है।

13. चश्मा साफ़ करने वाला ब्रश

इसकी मदद से हम अपने चश्मे को आराम से साफ कर सकते हैं। इसकी मार्केट वैल्यू 80 रूपये है।

14. फोन होल्डर (Phone holder )

फोन होल्डर की मदद से हम फोन को आराम से पकड़ सकते है, और साथ ही अपने फोन पर आराम से मूवी या वेब सीरीज़ का आनंद ले सकते है। फोन होल्डर की क़ीमत 699 रूपयें हैं।

15.  हनी कॉम डिवाइडर (Honey Comb Divider )

इसकी मदद से हम अपने मेकअप के सामान को आराम से रख सकते है। इसकी मार्केट वैल्यू 299 रूपयें है।

LIVE TV