जानें कोरोना काल में कौन से राज्य ने बिना सरकारी आदेश के खोला स्कूल, हुई सख्त कार्रवाई

जलौन। कोरोना का कहर लगातार देश में बढता जा रहा है जिसे देखते हुए हुए मार्च 2020 से ही देश के लगभग सारे सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद हैं। लॉकडाउन के बाद अनलॉक-3 में भी सरकार ने गैर-सरकारी या सरकारी स्कूलों को खोलने के निर्देश नहीं दिए हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के जलौन जिले के माधौगढ़ तहसील के मिझौना गांव में एक स्कूल खोला गया और वहां बच्चे भी पढ़ने के लिए आए। जबकि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिलहाल स्कूलों को खोलने का आदेश नहीं दिया है, इसके बावजूद जलौन जिले में स्कूल खोले गए।

जलौन जिले के माधौगढ़ तहसील के मिझौना गांव के गायत्री बाल विद्या मंदिर बीते दिनों खुला मिला। स्कूल में छात्रों को कक्षाएं लेने के लिए बुलाया गया। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ही ख्याल रखा गया, न ही बच्चों ने मास्क लगाए हुए थे। स्कूल में 50 से अधीक छात्र और शिक्षक मौजूद थे।

मामले पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने कहा, मैं तत्काल इसकी रिपोर्ट लेता हूं और स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स के मुताबिक अगस्त महीने में स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। अगस्त के 31 तारीख तक स्कूल बंद रहने के आदेश दिए गए हैं। आगे सरकार के फैसले के बाद ही ये तय होगा कि स्कूल खुलेंगे या नहीं। हालांकि पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन क्लासेज का विकल्प दिया गया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न 

LIVE TV