जानें अपने जीवन में राजयोग के लक्षण……कैसा होगा भविष्य

लखनऊ। कोरोना महामारी के कहर के बाद लगातार हर क्षेत्र में मंदी का आसर साफ साफ देखा जा सकता है जिसके चलते लाखो लोगो की नौकरियां चली गई है जिससे युवा को अपने भविष्य को लेकर चिंता होने लग गई है तो इसी कड़ी में हम आज आपको बताएंगे कि आप के जीवन में राजयोग है कि नहीं इसके लक्षण देखने के लिए व्यक्ति की हथेली के बीचो-बीच शक्ति, तोमर, बाण, रथ, चक्र या ध्वजा का निशान दिखता है उसे शासन करने का एक बड़ा अवसर मिलता है जिसका वह लाभ भी उठाता है। सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की शारीरिक बनावट, हाव-भाव शरीर की कुछ विशेष चिन्हों का आकलन किया गया है। सामुद्रिक शास्त्र में इन विशेष चिन्हों के आकलन के आधार पर व्यक्ति का वर्तमान और भविष्य पता चलता है।

सामुद्रिक शास्त्र की रचना करने वाले महर्षि समुद्र के अनुसार अंकुश, कुंडल और चक्र राजयोग के निशान हैं। जिस व्यक्ति के पैर के तलवे में अंकुश, कुंडल या चक्र का निशान दिखाई देता है वह एक अच्छा शासक बनकर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है।

इसके अलावा एक अन्य ग्रंथ जातक भरण के अनसुार ऐसा व्यक्ति जिसके हाथों या पैरों में हस्ती, छत्र, मछली, तालाब, अंकुश या वीणा जैसे दिखने वाले निशान हो तो वह व्यक्ति उत्तम पुरुष माना गया है। इतना ही नहीं इन चिन्हों से विभूषित व्यक्ति को राजयोग जैसा सुख प्राप्त है।

LIVE TV