
बीते दिन यानी रविवार को विजय दशमी के साथ राष्ट्र स्वसं सेवक संघ (RSS) ने अपना 95वां स्थापना दिवस गुरुग्राम में मनाया। इस उत्सव को कोरोना के दिशानिर्देश के साथ मनाया गया। बतादें कि इस उत्सव को जिले में कुल 16 जगहों पर मनाया गया । सभी आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शस्त्रों का भी विधिवत पूजन किया पर हर साल की तरह इस साल कोरोना महामारी के कारण पथ संचलन के कार्यक्रम का आयोजन नही किया जा सका।

आरएसएस के स्थापना दिवस के अवसर पर सेक्टर-15 के पार्क में आयोजित समारोह में RSS के प्रांत संघचालक पवन जिदंल उपस्थिति हुए साथ ही आरएसएस के भाग संघचालक वेदप्रकाश मंगला सहित समाम स्वयंसेवक शामिल रहे। समारोह के दौरान पवन जिंदल ने सभी को स्थापना दिवस व विजय दशमी की शुभकांमनाएं दी। साथ ही पवन ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए।
संघ के कुल 95 साल हो गए हैं और इस दौरान संघ के तमाम स्वयंसेवकों ने देश के लिए अनेको बलिदान दिए हैं। हर मौजूद परिस्थितियों में संघ का कार्य बढ़ता ही गया है। इतिहास गवाह है कि देश को जब भी किसी संकट ने घेरा है तब-तब संघ के स्वयंसेवको ने तन-मन-धन से अपना योगदान दिया है। आज भी कोरोना महामारी में लोगों को जागरुक व लोगों का पेट भरने में आरएसएस ने काफी सहायता की है।

देश के लिए हमेशा से खड़े होने वाले संघ ने कोविड-19 में भी देश का साथ पूरी तरह से निभाया है और आगे भी निभाता रहेगा। आज इसी कारण हमारा भारत देश और सभी देशों से कोविड-19 के मामले में आच्छा साबित हो रहा है। सभी देशों के लिए भारत एक आदर्श देश बन सकता है। भारत में कोरोना का संक्रमण अब नियंत्रण में आता जा दिखाई दे रहा है।
पवन जिंदल ने अपने समक्क्ष सभी स्वयं सेवकों को लगातार देश के लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक करने के लिए कहा है। जिंदल ने कोरोना महामारी से बचने के लिए कुछ उपाए बताए जैसे कि घर से बाहर निकलते ही लोगों को मास्क लगाना चाहिए, 6 गज की दूरी को ध्यान में रखना चाहिए साथ ही समय-समय पर साबुन से हाथ धुलना चाहिए।
