जानिए Popcorn खाने के गज़ब के फायदे

पॉप कॉर्न एक ऐसा स्नैक है जिसे हर कोई खाना पसंद हैं। खासतौर पर मूवी और पॉप कॉर्न का कॉम्बिनेशन। दरअसल पॉप कॉर्न सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। पॉप कॉर्न में ढेर सारी मात्रा में फाइबर, पॉलीफेनोलिक कंपाउंड, एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन बी कॉम्‍पलेक्‍स, मैंग्नीज और मैगनीशियम पाया जाता है, जो सेहत को कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं। कॉर्न को रोस्ट कर पॉप कॉर्न बनाया जाता है।

पॉप कॉर्न में मौजूद पोषक तत्व पाचन के लिए अच्छे माने जाते हैं। पॉप कॉर्न काफी हल्का स्नैक है जो आसानी से पच जाता है। इससे वजन को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं पॉप कॉर्न के सेवन से हड्डियों को मजबूत और तनाव को कम किया जा सकता है।

क्या हैं फायदे:

  1. हड्डियांः पॉपकॉर्न को कैल्शियम और आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है। इसके सेवन से कमजोर हड्डियों की समस्या से राहत पा सकते हैं। इतना ही नहीं ये आयरन की कमी को भी दूर करने में मदद कर सकता है।
  2. पाचनः पाचन की समस्या को दूर करने के लिए पॉप कॉर्न में काली मिर्च पाउडर और काला नमक मिला सकते हैं। पॉप कॉर्न में फाइबर की मात्रा अच्छी पाई जाती है जो पाचन, गैस और अपच में फायदेमंद हो सकता है।
  3. तनावः पॉपकॉर्न का एक खास गुण इसे खाने से तनाव को कम किया जा सकता है। अगर आप तनाव महसूस कर रहे हैं तो आप पॉप कॉर्न को डाइट में शामिल कर इस समस्या को कम कर सकते हैं।
LIVE TV