जानिए BCCI ने मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर आखिर क्यों लगाया बैन…

रसिख सलाम डार. तेज गेंदबाज हैं. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रसिख पर दो साल का बैन लगा दिया है. बीसीसीआई ने 19 जून को ये फैसला लिया. फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट जमा करने के मामले में बोर्ड ने ये कार्रवाई की है. रसिख को अंडर-19 टीम से बाहर कर दिया गया है. अब उनकी जगह प्रभात मौर्य को मौका दिया गया है.

 

खिलाड़ी

 

बता दें की जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) को बताया था कि क्रिकेटर ने अपनी उम्र से छेड़छाड़ की है. बोर्ड ने जेकेसीए को स्पष्ट कर दिया था कि क्रिकेट एसोसिएशन को जो उम्र रासिख ने बताई है वह बोर्ड के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता.

 

जानिए हार्दिक पंड्या को लेकर ट्वीट कर बुरे फस रहे हैं रणवीर सिंह…

जहां जेकेसीए के एक पूर्व सदस्य का कहना है कि यह वास्तव में दुखद है. एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर की मौजूदगी में ऐसा हो रहा है. हमारे पास दो एडमिनिस्ट्रेटर हैं. और अगर उनकी मौजूदगी के बावजूद ऐसा कोई प्रकरण होता है, तो यह वास्तव में दुखद है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि खिलाड़ी अपनी उम्र के साथ खिलवाड़ न कर सकें, व्यवस्था होनी चाहिए. क्योंकि यह एक पाप है. और अन्य युवाओं के करियर को भी प्रभावित करता है.

देखा जाये तो मुंबई इंडियंस ने 17 साल के कश्मीरी क्रिकेटर रसिख सलाम डार को उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. रसिख जम्मू-कश्मीर के लिए क्रिकेट खेलते थे और इस साल मुंबई ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था. रसिख पुलगाम ज़िले के अश्मुजी गांव से आते हैं. उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के सेलेक्शन के दौरान ली गई हैट्रिक से अपनी पहचान बनाई. इस हैट्रिक का वीडियो खूब वायरल हुआ था और इसके बाद वो सभी की नज़रों में आ गए थे.

लेकिन रसिख को ढूंढने और उन्हें तराशने का बहुत सारा क्रेडिट इरफ़ान पठान को भी जाता है. रसिख जम्मू-कश्मीर के उस इलाके से आते हैं जो आतंकवाद की घटनाओं और उसके पड़ने वाले असर से खासी प्रभावित रहती है.

देखा  जाये तो इस कारण उनका और वहां रहने वाले तमाम लोगों का आम जीवन काफ़ी अस्त-व्यस्त रहता है. रसिख का क्रिकेट खेलना भी कई बार बुरी तरह प्रभावित हुआ लेकिन उनकी शानदार बॉलिंग ने उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट से ज़्यादा दूर नहीं रहने दिया.

रसिख सलाम ने एक इंटरव्यू में कहा था की –

जब मुझे गेंद दी गई तो मैंने अपने आप से कहा कि यह दिन खुद को साबित करने का दिन है. मैंने तीन गेंदें ही फेंकी थीं. इरफान सर ने मुझे बुलाया. उन्होंने कहा-इतनी कम उम्र में कोई इतनी तेज गेंद कैसे डाल सकता है. तुम्हारा क्या नाम है? वह मुझे अपने साथ परवेज भैया (परवेज रसूल) के पास ले गए और कैंप के समापन के बाद मिलने के लिए कहा.

ऐसे समय में जब रसिख अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रहे थे, उम्र से जुड़े फर्जीवाड़े का आरोप लगा. और दो साल के लिए बैन कर दिया गया.

 

LIVE TV