जानिए होली के सदाबहार गाने जिनके बिना अधूरा है रंगों का त्योहार

नई दिल्ली : होली का त्योहार जब भी आता है देशभर में उत्साह और उमंग की लहर सी दौड़ पड़ती है। जहां सभी जमकर इस त्योहार का मजा लेते हैं। वही होली के गानों के बिना इस त्योहार को मनाना लगभग नामुमकिन है। देखा जाये तो होली के गीतों से त्योहार में डबल मजा आता है. नाच गानों की महफिल और सभी रंगों में सराबोर हो जाते हैं।

 

लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान…

बता दें की बॉलीवुड में भी हमेशा से ही ऐसे तमाम गाने फिल्माए गए हैं जो होली पर आधारित हैं। वही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने होली पर खूब गाने गाए हैं। और ये गाने आज भी काफी ज्यादा सुने जाते हैं। दरअसल अभिताभ बच्चन का सबसे मशहूर गाना रंग बरसे अत्याधिक लोगो को पसंद है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस गाने को काफी आनन्द लेते है।

LIVE TV