जानिए हॉलीवुड की ये फिल्म जिसका दर्ज हुआ नाम गिनीज बुक में…

बॉलीवुड फिल्मों की तरह लोहों को हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी दिलचस्प होता हैं. वहीं देखा जाए तो इस साल बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट कई सुपरहिट फिल्मों  टॉप पर हैं तो उसी तरह हॉलीवुड की फ़िल्में भी टॉप लिस्ट में शामिल की गई हैं.

 

 

 

बतादें की साल 1987 में आई फिल्म द क्योर फॉर इंसोमनिया को 85 घंटे के रनिंग टाइम के चलते दुनिया की सबसे लंबी फिल्म मानी जाती हैं.जो  कवि एलडी ग्रोबन की कविताओं से भरी इस फिल्म का रनिंग टाइम 5220 मिनट है. जहां  इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

 

इस अनोखे अंदाज में कांग्रेस के पार्षद ने नाली साफ ना होने पर जताया विरोध  

 

खबरों की माने तो  31 जनवरी 1987 को रिलीज हुई द क्योर फॉर इंसोमनिया शिकागो स्थित द स्कूल में चलाया गया. यह फिल्म इतनी बड़ी थी कि लगातार चलने के बाद भी इसका अंत अगले रिलीज के अगले माह यानी 3 फरवरी को पूरा हुआ.

 

 

लेकिन इस फिल्म में किसी भी तरह का कोई स्टोरी प्लॉट नहीं है, 85 घंटे के इस सिनेमा में कवि एलडी ग्रोबन अपनी करीब पांच हजार पन्नों की कविताओं का पाठ करते हैं. जबकि बाकी फिल्म में कहीं कहीं हैवी मैटल म्यूजिक और पोर्नोग्राफी दिखाई गई है.

LIVE TV