इस अनोखे अंदाज में कांग्रेस के पार्षद ने नाली साफ ना होने पर जताया विरोध  

REPORT MUNEER

 मध्य प्रदेश। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने  के बावजूद कांग्रेस पार्षद को नाली साफ करने के लिए नाली में ऊपर बैठकर विरोध करना पड़ा इससे बड़ा दुर्भाग्य कांग्रेस के लिए और क्या हो सकता है।  जिला मुख्यालय के वार्ड नं 38 में लंबे समय से नाली सफाई नहीं होने से नाराज पार्षद व नेता प्रतिपक्ष वार्डवासियों के आमर्थं से नगरपालिका के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नाली के ऊपर अपना आसन जमाकर विरोध पर उतर आए है।

कांग्रेस के पार्षद

उनका कहना है को जब तक पालिका प्रशासन से उनकी वार्ड की नियमित सफाई नही करेगी तब तक वे ऐसे ही विरोध करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष पर दुर्व्यवहार व राजनीति के चलते उनके वार्ड में सफाई नही कराने का भी आरोप लगाया है।

गंदगी से भरी बजबजाती सड़ांध मार रही इस नाली के ऊपर आसन लगाए बैठे यह शख्स कोई और नही बल्कि वार्ड नं 38 का पार्षद व नगरपालिका शहडोल में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे  इशहाक खान है । जो नगरपालिका की कारगुजारियों को लेकर नाराज है।   जिला मुख्यालय के नगरपालिका क्षेत्र पुरानी बस्ती वार्ड नं 38 में लंबे समय से नाली सफाई नही होने से वार्ड है । वार्ड में नाली  सफाई नहीं होने से आलम यह है की नालियों में कचरे का अंबार लगा हुआ है ।

Bigg Boss13 : हिमांशी ने पारस को ऐसे समझाया की पूरा खेल ही पलट गया , जाने पूरा मामला…

नालियां सड़ांध मार रही जिससे वार्डवासियों के रहना दूभर हो गया है । हालात ये है कि नाली  का गंदा पानी लोगो के घरों में घुस रहा । जिससे लोग नाराज है इसी बात का विरोध करते हुए पार्षद नाली के ऊपर बैठकर अपना विरोध जता रहे जिसका पूरे वर्डवासी समर्थन कर सड़क पर उतर आए है ।

लंबे समय से वार्ड में नाली सफाई नही होने से परेशान  पार्षद समेत वर्डवासी इसकी मौखिक व  लिखित कई शिकायते  नगरपालिका कर चुके है । इसके बावजूद उनके वार्ड में सफाई नही हो रही । जिससे नाराज वार्डवासियों के समर्थन से पार्षद ने अनोखे रूप से अपना विरोध प्रादर्शन किया ।

 

 

 

 

 

LIVE TV