जानिए सानिया मिर्ज़ा ने किस टेनिस खिलाड़ी को कहा ज़हरीला
हैदराबाद। भारत के स्टार टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस द्धारा रियो ओलंपिक्स की मिश्रित युगल स्पर्धा में भारत द्धारा अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं भेजने के संबंध में की गई टिप्पणी के बाद रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
सानिया मिर्जा ने रविवार को एक ट्वीट किया, ‘एक जहरीले व्यक्ति से जीतने का एक ही तरीका है, उसके साथ खेलो ही नहीं’। सानिया ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा किसकी तरफ था इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल नहीं है।
वहीं, सानिया के इस ट्वीट को एक अन्य भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रिट्वीट किया। रोहन बोपन्ना ने इसके बाद खुद एक ट्वीट किया और लिखा, ‘एक बार फिर वही काम, मीडिया में बने रहने के लिए साथी खिलाड़ियों पर कीचड़ उछालना।’
The ONLY way to win with a toxic person, is not to play!!! #karmaiswatching #zenmode ??
— Sania Mirza (@MirzaSania) 18 सितंबर 2016
At it again!! …the usual ploy to stay in the news by slanging fellow players in media. #Patriotism
— Rohan Bopanna (@rohanbopanna) 18 सितंबर 2016
गौरतलब है कि लिएंडर पेस ने गत शनिवार को डेविस कप के डबल्स मैच के बाद देर रात मीडिया से बातचीत में कहा था कि रियो ओलिंपिक्स में भारत के पास मिक्स्ड डबल्स में मेडल जीतने का सुनहरा मौका था मगर सही टीम का चयन नहीं हुआ।
पेस के मुताबिक, ‘मैं साफ तौर पर कह सकता हूं कि इस ओलिंपिक्स और पिछले ओलिंपिक्स में भी हमने टेनिस में बेस्ट टीम का चुनाव नहीं किया। इस बार तो हमारे पास मिक्स्ड डबल्स में मेडल जीतने का बड़ा मौका था। 14 महीने में चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के अलावा भला कोई क्या कर सकता है, मैं बस यही कह सकता हूं कि जो कुछ भी हुआ वह दुखद है।’रियो ओलम्पिक्स में लॉन टेनिस की मिश्रित युगल स्पर्धा के लिए भारत की ओर से रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा जोड़ीदार थे।
मालूम हो कि, भारतीय लॉन टेनिस के खिलाड़ी खेमों मे बंटे हैं। इन खिलाड़ियों के बीच समय-समय पर आपसी तकरार की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। लिएंडर पेस की टिप्पणी के तुरंत बाद सानिया और रोहन बोपन्ना ने ट्वीट कर इस बात को और पुख्ता कर दिया है।