सैमसंग इंडिया ने कुछ महीने पहले एम सीरीज के तहत भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिनमें से गैलेक्सी एम10 भी एक स्मार्टफोन है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 सैमसंग का सबसे सस्ता डुअल रियर कैमरे वाला है। इस तरह इस फोन में कुल तीन कैमरे हैं।

अब 1,000 रुपये सस्ता हो गया है। इस फोन को अब अमेजन से 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, पहले इसकी कीमत 7,990 रुपये थी। वहीं इस फोन का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर 7,990 रुपये में मिल रहा है। फोन की खासियतों की बात करें, तो इसमें आपको वॉटरड्रॉप नॉच वी इनफिनिटी डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा मिलेगा।
बतादें की सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच की HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में सैमसंग का ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7870 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 2 जीबी व 3 जीबी रैम वेरियंट और 16 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
जहां सैमसंग गैलेक्सी एम10 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइंड एंगल है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ2.0 है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी, हालांकि फ्रंट में स्क्रीन फ्लैश मिलेगी।
दरअसल इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा, इसके बदले आपको फेस अनलॉक मिलेगा।