जानिए शादी सीजन के बीच साेना के 6 साल में सबसे ज्यादा बढ़े भाव…

शादी सीजन के बीच अगर आप सोने की खरीदारी की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, सोने का भाव सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

 

सोना

 

 

बता दें की शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमत 34 हजार 468 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर यह 6 साल का उच्‍चतम स्‍तर है. इससे पहले सोना 28 अगस्त 2013 को 35 हजार 074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. बता दें कि गुरुवार को भी सोना में रिकॉर्ड तेजी रही.

बॉलीवुड में पहली बार साथ नज़र आएंगे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ, पद्मावत फिल्म की ये एक्ट्रेस बनेगी हिस्सा

वहीं अगर ग्‍लोबली बात करें तो शुक्रवार को सोना 11.45 डॉलर यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 1,408.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,414.95 डॉलर प्रति औंस तक उछला.

यह सितंबर 2013 के बाद का स्तर है जब सोने का भाव 1,416 डॉलर प्रति औंस तक चला गया था. बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत औंस के आधार पर तय होती है.

दरअसल कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि हालिया भूराजनीतिक तनाव के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में लगातार तेजी देखी जा रही है.

जहां केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना हैं की अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने इस बात के संकेत दिए हैं आगामी बैठक में वह ब्याज दर में कटौती कर सकता है जिससे डॉलर में कमजोरी बनी रहेगी.

वहीं उन्होंने आगे बताया कि दुनियाभर में तकरीबन 60-65 फीसदी वित्तीय कारोबार डॉलर में होता है. लिहाजा, डॉलर में कमजोरी आने से निवेशकों का रुझान सोने के प्रति बढ़ता है क्योंकि यह निवेशक का सुरक्षित जरिया है.

 

LIVE TV