
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इस बार बिमस्टेक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है। भारत के न्योते पर पीएम मोदी के शपथग्रहण में आठ देशों के नेता शामिल होंगे, जबकि भारत ने पाकिस्तान को दरकिनार कर दिया है। इस बीच पाकिस्तान ने सफाई देते हुए अपनी रही-सही इज्जत बचाने की कोशिश की है।
जहां डॉन ने भी कुरैशी के हवाले से लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव में पाक विरोधी कार्ड खेला और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव जीता। ऐसे में उनका तुरंत अपनी बात से मुकरना संभव नहीं।
दरअसल सरकार ने सोमवार को नई दिल्ली में घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में बिमस्टेक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बिमस्टेक(बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) में भारत, बांग्लादेश, म्यामार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं। पाकिस्तान इस क्षेत्रीय समूह का सदस्य नहीं है।