जानिए वैज्ञानिकों ने इस बार कमाल कर दिखाया , बनाया दुनिया का सबसे पतला सोना…

भारत में सोने कि कीमत अधिक चल रही हैं. वहीं सोना अधिकतर गहने बनाने के उपयोग में आते हैं. बतादे कि इस बार ब्रिटेन के वैज्ञानिकों एक ऐसा सोना बनाया हैं कि वो दुनिया का सवसेस पतला सोना माना जा रहा हैं.

 

खबरों के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के शोधकर्ताओं ने सोने के इस नये रूप को तैयार किया है। वहीं यह सोना इंसानी नाखून से करीब 10 लाख गुना पतला है। जहां इसकी मोटाई 0.47 नैनोमीटर है। यह सोना दो परमाणुओं के मिलकर बना है और माना जा रहा है कि यह सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाले सोने से 10 गुना ज्यादा उपयोगी है।

पहले पति ने दिया तीन-तलाक, विरोध करने पर काटी नाक…

वैज्ञानिकों का कहना हैं कि सोने का यह 2-डी फॉर्म तकनीक के विकास में काफी मददगार होगा। इसका इस्तेमाल कैंसर ठीक करने के लिए बनाए जाने वाले मेडिकल उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में और बढ़ेगा। लेकिन एयरोस्पेस, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उपकरणों को बनाने के लिए सोने का इस्तेमाल किया जाता है।

दरअसल सोने का यह नया रूप मेडिकल परीक्षणों की गति और पानी साफ करने की प्रक्रिया को और बेहतर बना देगा। साथ ही इसके इस्तेमाल से मशीनों की भी कीमतें बढ़ेंगी, जिससे निर्माताओं को काफी फायदा मिलेगा।

वहीं इस शोध से जुड़े प्रोफेसर स्टीफन इवांस का कहना है, ‘2-डी गोल्ड के इस्तेमाल से जुड़े कुछ आइडिया हमें मिले हैं, जहां इसका उपयोग किया जा सकता है, विशेष रूप से उत्प्रेरक प्रतिक्रियाओं और एंजाइमी प्रतिक्रियाओं में। हम जानते हैं कि यह मौजूदा प्रौद्योगिकियों की तुलना में अधिक प्रभावी होगा।

 

LIVE TV