जानिए वे कौन सी कारें हैं ,जिसमे कंपनियां देगीं लंबी वारंटी

नई दिल्ली : कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर वारंटी देती हैं ताकि कस्टमर्स चैन की नींद सो सकें। वहीं ऑटो कंपनियां भी अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए एक्सटेंडेड वारंटी पैकेजेज ऑफर कर रही हैं।

कारें

जहां इन पैकेजेज को कार खरीदते वक्त खरीदा जा सकता है। कारों पर लंबी एक्टेंडेड वारंटी मिलने का फायदा यह होता है कि वारंटी टाइम में कार में कोई खराबी आने पर उस पार्ट को बदला जा सकता है। आइए जानते हैं उन कारों के बारे में, जिन पर कंपनियां लंबे वक्त के लिए वारंटी ऑफर कर रही हैं।

वंशवाद की मजबूत जड़े, कमज़ोर हो रहे लोकतंत्र के तने, देखिये बड़ी बहस शाम 7 बजे

बता दें की इसमें सबसे पहले बात करते हैं, डेटसन रेडीगो की। डेटसन ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक को हाल ही में कई फीचर्स के साथ अपडेट किया है। जिसके साथ ही रेडीगो कार मार्केट में वैल्यू फॉर मनी कार बन गई है।

कंपनी रेडीगो पर 5 साल और अनलिमिटेड किमी की वारंटी दे रही है। रेडीगो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 67 बीएटपी की पावर और 104 एनएम का टार्क देता है।

देखा जाये तो ह्यूंदै धीरे-धीरे ग्राहक संतुष्टि को लेकर अपपनी पहचान बना रही है। ग्रैंड आई10 की टक्कर मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो से है। कंपनी कार पर 3 साल और 1 लाख किमी की वारंटी ऑफर कर रही है। वहीं ग्रैड आई10 पेट्रोल के साथ डीजल में भी आती है। पेट्रोल वर्जन में 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।

अमेज मारुति की स्विफ्ट डिजायर को जबरदस्त टक्कर दे रही है। होंडा अपपने सब-कॉम्पैक्ट कार अमेज पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ अनलिमिटेड किमी की वारंटी देता है।

साथ ही 2 साल की अतिरिक्त वारंटी कुछ पैसे खर्च करके ली सकती है। इसके अलावा वारंटी पीरियड खत्म होने के बाद होंडा अपनी कारों पर हर साल अतिरिक्त वारंटी भी देता है। यानी की पांच साल बाद आप अपनी कार को बेफिक्र हो कर बेच सकते हैं।

वहीँ ह्यूंदै अपनी एलीट आई20 पर 3 साल और 1 लाख किमी की वारंटी दे रही है। आई20 की टक्कर मारुति सुजुकी बलेनो और होंडा जैज से है। वहीं एलीट आई20 ह्यूंदै की टॉप 10 कारों में शामिल है।

होंडा WR-V की बात करें, तो सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में यह ब्रेजा और इकोस्पोर्ट को टक्कर देती है। होंडा अपनी इस एसयूवी पर 3 साल और अनलिमिटेड किमी की वारंटी ऑफर कर रही है। साथ ही 2 साल की अतिरिक्त वारंटी कुछ पैसे खर्च करके ली सकती है। इस सेगमेंट में WR-V में सनररूफ के साथ मिलती है।

स्कोडा रैपिड और फॉक्सवैगन वेंटो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और उनमें इंजन भी एक जैसा ही लगा है। दोनों ही कंपनियां अपनी कारों पर 4 साल या 1 लाख किमी की वांरटी ऑफर कर रही हैं। दोनों रही कारें अपनी बिल्ड क्वॉलिटी के लिए जानी जाती हैं।

ह्यूंदै क्रेटा सबसे ज्यादा बिकनी वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। वहीं यह ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल है। कंपनी अपनी इस कार 3 साल या अनलिमिटेड किमी की वांरटी ऑफर कर रही है। क्रेटा में वायरलैस मोबाइल चार्जिंग, स्मार्ट बैंड की, सनरूफ समेत कई खास फीचर दिए गए हैं।

दरअसल होंडा BR-V एमपीवी और एसयूवी का क्रॉस वर्जन है। लेकिन दिखने में यह किसी एमपीवी जैसी ही लगती है। BR-V 7 सीटर कार है, जिस पर होंडा 3 साल और अनलिमिटेड किमी की वारंटी ऑफर कर रही है। अ

नमिलिटेड किमी का फायदा यह है कि कार ज्यादा चलने पर भी वारंटी खत्म नहीं होती। BR-V पेट्रोल में पैडल शिफ्ट सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन में भी आती है।

खबरों के मुताबिक एक्सयूवी 500 एसयूवी महिन्द्रा की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। बाजार में अभी भी एक्सयूवी 500 की जबरदस्त पकड़ है। महिन्द्रा अपनी एसयूवी पर 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी ऑफर कर रही है। एक्सयूवी 500 की टक्कर टाटा हैरियर और जीप कंपास से है।

ह्यूंदै अपनी प्रीमियम सेडान कार एलांट्रा पर 3 साल और अनमिलिटेड किमी की वारंटी दे रही है। कार खरीदते समय एक्सटेंडेड वारंटी को अतिरिक्त पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है। एलांट्रा की टक्कर होंडा सिविक, स्कोडा ऑक्टोविया और टोयोटा कोरोला से है।

LIVE TV