जानिए विश्व कप में इंग्लैंड नहीं बल्कि न्यूजीलैंड होना चाहिए था वर्ल्ड चैंपियन , जाने कैसे…

बेहद नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ विश्व कप साल 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। वहीं मैच टाई होने के बाद हुआ सुपर ओवर भी टाई हो गया।

 

 

 

लेकिन इसके बाद ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के आधार पर मेजबान अंग्रेजों को विश्व कप का नया शहंशाह घोषित किया गया। अब इंग्लैंड की जीत पर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं।

बीजेपी विधायक ने मुस्लिम परंपरा को कहा जानवरी प्रवृत्ति, साक्षी मामले पर दिया विवादित बयान

बतादें की क्रिकेट नियमों के अनुसार इंग्लैंड को विश्व कप जीताने में खराब अंपायरिंग की अहम भूमिका रही। यह मामला इंग्लैंड की पारी के 50वें ओवर का है। जहां 3 गेंदों में जब मेजबान टीम को 9 रन की दरकार थी तब चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला और तेजी से एक रन लेने के बाद दूसरा रन पूरा करने के लिए स्ट्राइक एंड की तरफ डाइव लगा दी।

तभी गुप्टिल का थ्रो आकर उनके बैट पर लग गया और बॉल बाउंड्री पार चली गई। इससे इंग्लैंड को बिना कुछ किए चार अतिरिक्त रन (2+4 ओवर थ्रो) मिल गए थे। जो कि मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया।

देखा जाये तो इसके बाद अंपायर ने आपस में बातचीत करने के बाद इंग्लैंड को 6 रन दे दिए। इस तरह जहां सिर्फ 2 रन होने चाहिए थे वहां इंग्लैंड को 4 रन और अतिरिक्त मिल गए यानी कुल मिलाकर इंग्लैंड के खाते में 6 रन जुड़ गए। अब इंग्लैंड को आखिरी 2 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 3 रन की दरकार थी।

खबरों के मुताबिक अगर ओवर थ्रो या फिर फील्डर के जानबूझ कर किए गए एक्ट से गेंद बाउंड्री पार कर जाती है तो इसका फायदा दूसरी टीम को मिलता है। रन लेते समय रन का फायदा तभी मिलता है, जब बल्लेबाज ने थ्रो से पहले रन पूरा कर लिया हो या फिर थ्रो से पहले ही दोनों बल्लेबाज क्रॉस कर जाते हैं तभी उनको इसका फायदा मिलेगा।

लेकिन जब मार्टिन गप्टिल ने थ्रो फेंकी, तब बेन स्टोक्स और आदिल रशीद ने दूसरे रन के लिए एक दूसरे को क्रॉस नहीं किया था। इस तरह इंग्लैंड को जहां दो रन मिले, वहां सिर्फ एक रन ही होना चाहिए था।

दरअसल मैच के बाद हुई अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान विजेता टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने सुपरओवर खेलने वाले बल्लेबाजों को जीत का श्रेय दिया। तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स के बैट से लगकर ओवर-थ्रो पर गए चार रन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए क्रिकेट में ऐसी घटना दोबारा नहीं होने की बात कही। उधर स्टोक्स ने भी इस घटना को लेकर कहा कि उन्हें जिंदगी भर इसका अफसोस रहेगा।

 

 

LIVE TV