
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे महशूर प्रोडूसर साथ ही डायरेक्टर एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के ऑफएयर होने की कई बार खबरें आ चुकी हैं। जहां उस वक्त स्टार्स ने इस सीरियल के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर का 6 साल से चलता आ रहा शो अब बंद होने वाला है। लेकिन इस बात की जानकारी खुद ये हैं मोहब्बतें की बहू आलिया ने दी।

बता दें की ये हैं मोहब्बतें के बाद टेलीविजन के दो और टीवी सीरियल्स पर भी ऑफएयर होने की तलवार लटक गई है। कलर्स के शो ‘रूप: मर्द का नया स्वरूप’ और स्टार प्लस के सुपरनैचुरल शो ‘नजर’ के बंद होने की चर्चा जोरों पर हैं।
देखा जाये तो मर्द का नया स्वरूप 2018 में लॉन्च हुआ था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये शो को मई के दूसरे हफ्ते में बंद किया जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि अच्छे कॉन्टेंट के बावजूद शो उम्मीद के मुताबिक टीआरपी नहीं ला पा रहा है।
लेकिन वहीं ‘नजर’ में भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट मोनालिसा नजर आती हैं। लेकिन अब इस शो के भी बंद होने की चर्चा है। यह शो बीते साल जुलाई में शुरू हुआ था। पहले इसे सिर्फ 6 महीने ही चलाने का फैसला हुआ था, लेकिन अच्छी टीआरपी के बाद इसे एक्सटेंड किया गया। जहां शो से जुड़ी एक्ट्रेस एक एक्ट्रेस ने कहा कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। लेकिन उनके मुताबिक अभी शो के बंद होने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=PMlOP3Rsirc