जानिए युवराज सिंह इन दो गेंदबाजों के नाम से रहते थे खौफ में , संन्यास पर किया खुलासा…

भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस मौके पर युवराज ने कहा कि यह उनके लिए काफी भावनात्मक पल है और उनका करियर एक रोलर-कोस्टर की तरह रहा है.

 

 

युवराज सिंह

 

 

बता दें की युवराज ने कहा कि वह काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब उनका प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट्स में खेलने का है. इसी दौरान युवराज ने उन दो गेंदबाजों का नाम भी बताया जिनके नाम से वो खौफ खाते थे.

 

जानिए 10 लाख से ज्यादा लोग चीन में किस कानून का विरोध कर रहे हैं…

युवराज ने कहा कि श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर और दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी उंगली पर नचाने वाले मुथैया मुरलीधरन से उन्हें डर लगता था. इनके अलावा युवराज ऑस्‍ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा का सामना करने से भी बचते थे. ये दो गेंदबाज उन्हें सबसे चुनौतीपूर्ण लगता था. जहां साथ ही युवराज ने बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग और वेस्‍टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल उनके दो पसंदीदा विदेशी क्रिकेटर हैं.

वहीं युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे. युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था.

चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्मे युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए.

 

दरअसल टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए. इसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. युवराज ने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं. युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं. उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं.

 

 

LIVE TV