जानिए बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘आर्टिकल 15’ को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इन्कार…

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता ‘ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया संस्था’ को कहा कि संबंधित फोरममें अर्जी दाखिल करें. अपनी याचिका में ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया संस्था ने कोर्ट से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है, हालांकि फिल्म रिलीज हो गई है.

 

 

 

बताड़ें की यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. निर्देशक अनुभव सिन्हा ने चार सच्ची घटनाओं पर शोध किया था और इस फिल्म की प्रेरणा उन्हें शोध के दौरान ही मिली.

जानिए पति शाहरुख खान के साथ कैसी लाइफ जीती हैं गौरी खान

जहां इस फिल्म में इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह फिल्म भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 पर आधारित है. इस इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जिसमें सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, ईशा तलवार और मनोज पाहवा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

दरअसल इस फिल्म पर कहीं कहीं बवाल भी हुआ. उपद्रव की आशंका को देखते हुए पुलिस की नजर में इस फिल्म की स्क्रीनिग शुरू की गई. कानपुर और पटना में इस फिल्म को लेकर विरोध की खबरें आईं.

लेकिन कानपुर में स्क्रीनिंग एक धार्मिक समूह के विरोध के बाद रोक दी गई. एक समूह ने सपना पैलेस थियेटर और इनोक्स मल्टीप्लेक्स में घुसकर फिल्म की स्क्रीनिग रुकवा दी. उन्होंने फिल्म निर्माता के खिलाफ नारेबाजी की और पोस्टर भी फाड़ डाले.

 

LIVE TV