जानिए बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट को लगने वाला हैं बड़ा झटका , होने वाले हैं सब अचंभित…

कलर्स टीवी का रियालटी शो बिग बॉस में इस काफी धमाल देखने को मिल रहा हैं. बतादें की रश्मि देसाई अपना पासा पलट रही है तो कहीं वो चतुराई से षड्यंत्र रच रही हैं.

 

 

वहीं बिग बॉस 13 में वीकेंड के वार में जबरदस्त धमाल देखने को मिला. जहां घर से तीन कंटेस्टेंट्स बाहर हुए और नए खिलाड़ियों का एंट्रोडक्शन हुआ. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा गेम के अगले पड़ाव में पहुंच गए हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के घर में आने से कई टेढ़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. लेकिन अब 1 महीने बाद बिग बॉस 13 को अपना पहला कैप्टन मिलने वाला है.

अस्पताल परिसर में बने नाले में मिला वार्ड आया का शव, जांच में जुटी पुलिस

देखा जाए तो अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को पूछेंगे कि वो ऐसे एक सदस्य का नाम लें जिन्हें गेम के अगले पड़ाव में देखकर वे खुश नहीं हैं. प्रोमो वीडियो में घरवाले आरती सिंह और माहिरा शर्मा का नाम लेते दिख रहे हैं. अंत में बिग बॉस सभी को करारा झटका देते हुए ऐलान करेंगे कि ये पूरी प्रकिया कैप्टेनसी टास्क की थी.

बिग बॉस फैनक्लब का दावा है कि ज्यादातर घरवालों ने माहिरा शर्मा का नाम लिया है. इसलिए वे बिग बॉस सीजन 13 की पहली कैप्टन बन गई हैं. सोशल मीडिया पर कैप्टन रूम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सीजन 13 में कैप्टेन रूम काफी आलीशन बनाया गया है. अब देखना होगा कि फैनक्लब का ये दावा कितना सही साबित होता है.

दरअसल BB होम डिलीवरी टास्क में पारस छाबड़ा ज्यादा लड़कियों का सपोर्ट मिलने के बाद पहले फाइनलिस्ट बने. उन्होंने माहिरा शर्मा को अपने साथ अगले पड़ाव का साथी चुना. लेकिन माहिरा के शो में आगे जाने के कई खिलाड़ी खुश नहीं दिखे. खुद सलमान खान भी पारस की टीम के इस फैसले से निराश हैं. सलमान ने वीकेंड के वार में साफ कहा कि माहिरा को कम वोट मिले हैं. लेकिन उन्हें पारस अगले पड़ाव में लेकर चले गए इसलिए कोई एक लायक सदस्य माहिरा की जगह घर से एविक्ट होगा.

LIVE TV