जानिए नेता ने इस साइट पर किया चुनाव प्रचार और ये फ़ैसला हुआ बहुत सही साबित…

मान लीजिए आपने ख्यात (कु और प्र अपने हिसाब से जोड़ लीजिए) पॉर्न साइट ‘पॉर्न हब’ खोली. और आपको समाज परिवर्तन का विज्ञापन दिखने लगे. और सिर्फ़ विज्ञापन ही नहीं, बल्कि पॉलिटिकल कैम्पेन दिखे. आजकल जो टैगलाइन आपको पोस्टरों बैनरों पर दिखाई दे रही है अगर वो ही आपको पॉर्न साइट पर दिखाई देने लगे तो।

 

चुनाव

बता दें की जॉकिम बी ऑल्सन डेनमार्क के रहने वाले हैं. साथ ही एक पूर्व ओलम्पियन भी हैं. जॉकिम ने एक अजीब सा जोखिम ले लिया है.डेनमार्क में 5 जून को चुनाव होने हैं और ऑल्सन ये चुनाव लड़ रहे हैं. अब ज़ाहिर है कि चुनाव है तो कैंडिडेट अपना प्रचार भी करेगा  और  साथ ही प्रचार करेगा तो इसके लिए अलग-अलग मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करेगासब करते हैं।  ऑल्सन ने भी दिमाग भिड़ाया।

‘गांगुली का 20 साल पुराना रिकार्ड अब इन दो दिग्गजों के निशाने पर होगा’

लेकिन ऑल्सन ने पॉलिटिकल प्रचार को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. भाई साहब ने अपना कैम्पेन किया है ‘पॉर्न हब’ पर. अच्छा किया, बुरा किया अगर इस मामले में ना पड़ें, तो जो किया वो अलग ही कर दिया हैं। जहां ऑल्सन ने वेबसाइट को 450 डॉलर दिए जिसमें वेबसाइट पर उनकी तस्वीर के साथ उनका पॉलिटिकल स्लोगन भी आना था।

दरअसल  पॉर्न हब को हर दिन तक़रीबन 10 करोड़ इंटरनेट यूज़र्स विज़िट करते हैं. और सबसे ज़्यादा विज़िट करने वाले देशों में डेनमार्क 28वें नंबर पर है. इन यूज़र्स में से तीन चौथाई पुरुष होते हैं।

जहां ऑल्सन का मानना है कि ‘जहां उनका वोटर है, वहां तक मैसेज जाना चाहिए’।  1969 में डेनमार्क पहला ऐसा पश्चिमी देश था जिसने पोर्नोग्रॉफ़ी में सेंसरशिप हटा दी थी।  डेनमार्क में अगले 5 जून को चुनाव होने हैं।

 

LIVE TV