जानिए देश की कौन सी सीट PM मोदी को फिर बना देगी ‘बाहुबली’

लोकसभा चुनावी नतीजे पर हर किसी की टकटकी लगी हुई है वहीं अब तक के रुझानों से ये पता चल रहा है कि कई राजाओं में बीजेपी ही अपनी बढ़त बनाये हुए है. इसके अलावा पीएम मोदी के शहर गुजरात की बात करें तो यहां की सीटों का अहम योगदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. कहा जा रहा है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने में गुजरात अहम रोल निभा सकता है.

pm-modi

गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां बीजेपी की सीटों के कम होने की संभावना कम है यहां सभी सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान हुआ था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में ‘मोदी लहर’ कुछ ऐसी चली जिसके चलते भाजपा ने गुजरात में क्लीन स्वीप कर दिया था. कांग्रेस प्रदेश में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार गुजरात के सीएम रहे हैं.

गांधी नगर से अमित शाह को 360000 वोट, सीजे चावड़ा को 114834 वोट

जैसा कि जानते हैं शुरू से ही गुजरात बीजेपी का गढ़ रहा है. लाल कृष्ण आडवाणी, केशु भाई पटेल और शंकर सिंह वाधेला जैसे नेताओं ने बीजेपी को गुजरात में मजबूत किया. इसी के साथ बता दें, गुजरात की अहम लोकसभा सीटें.

लोकसभा सीटें
खेड़ा ,आणंद,सुरेंद्रनगर,जामनगर,पोरबंदर,भरूच,गांधीनगर,अहमदाबाद पूर्व,अहमदाबाद पश्चिम,राजकोट,भावनगर,कच्छ,पांचमहल,वडोदरा,मेहसाणा,अमरेली,छोटा उदयपुर,सूरत,नवसारी,वलसाड,बनासकांठा,साबरकांठा,पाटन,जूनागढ़,दाहोद,बारडोली

LIVE TV