जानिए दुनिया की सबसे महंगी बोतल की कीमत, जानकर सूख जाएगा गला…

दुनिया में पानी का महत्व कितना है ये तो हम सभी जानते हैं, क्योंकि पानी के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हालांकि कुछ दिनों पहले इस बात पर चर्चा शुरू हो गई थी कि विराट कोहली जो पानी पीते हैं उसकी कीमत 600 रुपए प्रति लीटर की है। वैसे अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस बोतल की कीमत कितनी ज्यादा है, तो हैरान न हो क्योंकि विराट जो पानी पीते हैं उससे महंगी पानी की बोतलें दुनिया में मौजूद है।

जानिए दुनिया की सबसे महंगी बोतल की कीमत जानकर, सूख जाएगा गला...

शुद्ध और ताजा पानी इन दिनों एक इश्यू बन गया है जिसकी वजह से लोग अब शुद्धता की गारंटी देने वाली पानी की बोतल को प्राथमिकता दे रहे हैं। पानी की बोतल की तरफ बढ़ते लोगों के रुझान को देखते हुए कंपनियां अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल कर पानी बेच रही है।

कोई कंपनी अपने पानी की बोतल में मिनरल मिला रही है, तो कोई 100% शुद्ध और डिस्टिल्ड वॉटर बेच रहे हैं।

इसके अलावा कंपनियां बोतल की डिजाइन पर भी खास ध्यान दे रही हैं, जिससे वॉटर बोतल की कीमत में इजाफा हो जाता है।

एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिबुटो ए मोडीग्लिएनी

जैसा नाम वैसी इसकी सीरत भी है इस पानी को लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसे दुनिया का सबसे महंगे पानी का बोतल माना जाता है। इसकी खासियत यह है कि इसकी बोतल सोने की बनी हुई है। सोने के अलावा अगर आप लेदर के शौकिन हैं, तो आपको वो भी मिल जाएगी और साथ ही इसके पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिली होती है। वैसे सोने का पानी पीने के लिए आपको लगभग 38 लाख 70 हजार रुपए देने होंगे। अगर देखा जाए तो आप इतनी ही कीमत में एक अच्छी कार भी ले सकते हैं।

बेशुमार धन आएगा इन 4 बेहतरीन उपायों से, आप भी कर सकते हैं आसानी से

कोना निगारी वॉटर

ये जापान का ब्रान्ड है और कंपनी की माने तो इसे पीने से वजन कम हो सकता है। इस पानी को हवाई नामक जगह के समुद्र के कई फीट नीचे से इकठ्ठा किया जाता है। इसके बाद इसपर कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं ताकि ये शुद्ध हो सके। वैसे इतनी मेहनत से बनाए गए पानी के एक बोतल की कीमत 26,000 रुपए है। इतनी कीमत में आप एक आईफोन ले सकते हैं।

फिलिको

इस पानी को भी जापान में ही तैयार किया जाता है। वैसे इस पानी की बोतल को देखकर आपको लगेगा मानों किसी राजा या रानी की मुकुट है। इसकी बोतल शतरंज के राजा-रानी की तरह होती हैं। इसका लुक बेहद शानदार है और इसे पीने के लिए आपको 14,128 रुपए खर्च करने होंगे, जितने में आप एक अच्छा फोन ले सकते हैं।

ब्लिंग एच टू ओ

इसका नाम ही कितना अलग और खास है। बचपन में आपने h2o के बारे में तो जरूर पढ़ा होगा, इसी पर इसका नाम रखा गया है। इसकी बोतल पर नग जड़े हैं, जिसे पीकर आप एक अलग ही अनुभव करेंगे। इसकी कीमत करीब 2500 रुपए से थोड़ी ज्यादा है।

वीन

वीन का पानी फिनलैंड से आता है और ऐसा कहा जाता है कि ये धरती का सबसे शुद्ध पानी है ऐसा दावा किया जाता है कि दूसरे पानी के मुकाबले ये पानी प्यास जल्दी बुझाता है। इसकी कीमत है लगभग 1500 रुपए है। वैसे बाकि के मुकाबले ये थोड़ा सस्ता जरूर है, लेकिन हर किसी की जेब के लिए नहीं है।

LIVE TV