जानिए दुनिया का सबसे महंगा हेलीकाप्टर , करोड़ो मे हैं इसकी कीमत…

नेता हो या कोई बड़ा बिजनेसमैन  समय कि बचत के लिए अपना सफ़र अपना प्राइवेट हेलीकॉप्टर में आते जाते हैं। वहीं देखा जाए तो इनका हेलीकाप्टर इतना महंगा होता हैं कि उसे खरीदना सबके बस कि बात नहीं होती हैं।

 

 

 

वहीं अक्सर देखा जाता है कि अमीर बिजनेसमैन या टॉप क्लास के अधिकारी और नेता समय की बचत के लिए परिवहन हेतु हेलीकॉप्टर का प्रयोग करते हैं। कहीं भी उतरने में सक्षम और किसी रनवे की जरुरत न होने के कारण हेलीकॉप्टर आज भी परिवहन का सबसे पसंदीदा साधन बना हुआ है।

 

सिर्फ 22 साल की उम्र में यह लड़की बनी ब्लॉक प्रमुख, जानें क्या है खास…

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई हेलीकॉप्टर ऐसे भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। साधारण इंसान तो इसमें बैठने की सोच भी नहीं सकता। इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कंपनियां वाणिज्यिक रूप में भी करती हैं।

बेल 525 रेलेंटलेस –

बेल 525  रेलेंटलेस बेल हेलीकॉप्टर द्वारा निर्मित एक अमेरिकी मध्यम-लिफ्ट हेलीकॉप्टर है। बेल 525 को पहली बार फरवरी 2012 को टेक्सास के डलास में आयोजित हेली-एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इस हेलीकॉप्टर ने पहली बार एक जुलाई 2015 को उड़ान भरी थी। इस हेलीकॉप्टर में 19 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। 287 किलोमीटर की औसत रफ्तार के साथ हेलीकॉप्टर 900 किलोमीटर तक जा सकता है।

रेंज: 1,074 किमी
टॉप स्पीड: 306 किमी / घंटा
इंजन का प्रकार: जनरल इलेक्ट्रिक T700
पहली उड़ान: 1 जुलाई 2015
कीमत: 100 करोड़
निर्माता: बेल फ्लाइट

 

यूरोकॉप्टर EC225 सुपर प्यूमा –

हेलीकॉप्टर EC225 सुपर प्यूमा लंबी दूरी का यात्री परिवहन हेलीकॉप्टर है जिसे यूरोकॉप्टर ने डिजाइन किया है। इसे एयरबस एच 225 के नाम से भी जाना जाता है। यह दुनिया का सबसे महंगा बिजनेस हेलीकॉप्टर है। यह ट्विन इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसमें ग्राहक की सुविधा के अनुसार बदलाव किया जा सकता है। यह हेलीकॉप्टर दो पायलट एक केबिन क्रू के साथ 24 यात्रियों को ले जा सकता है। एक बार में यह हेलीकॉप्टर 800 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक उड़ान भर सकता है।
टॉप स्पीड: 276 किमी / घंटा

रेंज: 838 किमी
विंगस्पैन: 16 मीटर
वजन: 5,256 किलोग्राम
कीमत: 190 करोड़
इंजन: टर्बोमेका मकीला

अगस्ता वेस्टलैंड AW101 –

दरअसल इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल सेना और सिविल उड़ानों के लिए किया जाता है। इसकी पहली उड़ान 1987 में आयोजित की गई थी। इसका विकास यूनाइटेड किंगडम में वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर और और इटली में अगस्ता ने मिलकर किया है।

जहां इसके इंजन का शोर काफी कम होता है। अंदरूनी बनावट प्राइवेट जेट की तरह होने से ये अरबपतियों का पसंदीदा हेलीकॉप्टर है। इस हेलीकॉप्टर  में 13 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं।

टॉप स्पीड: 309 किमी / घंटा
वजन: 10,500 किलोग्राम
रेंज: 850 किमी
लंबाई: 23 मीटर
कीमत: 130 करोड़
इंजन: टर्बोशॉफ्ट

सिकोरस्की एस -92 –

अमेरिकी ट्विन-इंजन वाले मध्यम-लिफ्ट हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एस -92 का प्रयोग घरेलू और सैन्य परिवहन के लिए किया जाता है। यह हेलीकॉप्टर एक बार में 19 लोगों को ले जा सकता है।

रेंज: 999 किमी
टॉप स्पीड: 306 किमी / घंटा
वजन: 7,030 किलोग्राम
विंगस्पैन: 17 मीटर
कीमत: 115 करोड़
इंजन: जनरल इलेक्ट्रिक T700

LIVE TV