जानिए दुनिया का सबसे छोटा AC जो कपड़े में हो जाएगा फिट…

यदि आप भी भारी-भरकम और एक ही जगह रहने वाले एयर कंडीशनर (AC) से परेशान हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Sony ने मोबाइल से भी छोटा एसी तैयार कर दिया है। सोनी के इस पोर्टेबल एसी का नाम Reon Pocket रखा है जिसे किसी कपड़े के अंदर फिट किया जा सकता है।

 

 

 


बतादें की इसमें ठंडी हवा देने के लिए एक पैनल है। जहां इसके अलावा यह एसी बैटरी के जरिए काम करता है और तापमान को स्मार्टफोन के जरिए ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता है। लेकिन सोनी के इस पोर्टेबल एसी की बैटरी का बैकअप 90 मिनट्स का है और इसे फुल चार्ज करने में 2 घंटे का वक्त लगेगा।

फेसबुक और गूगल को कंट्रोल करने के लिए नए तरीके खोज रहा ये देश

देखा जाये तो सोनी का दावा हैं कि इस एसी को पेल्टियर एलिमेंट से तैयार किया गया है जो तेजी से ठंडा और गर्म होता है। बता दें कि पेल्टियर एलिमेंट का इस्तेमाल कार कूलर के लिए होता है। सोनी ने इसे क्राउडफंडेड प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया है।

दरअसल सोनी के इस पोर्टेबल एसी की कीमत 14,080 येन यानी करीब 8,992.61 रुपये है और इसे एस, एम और एल साइज के कपड़ों के साथ फिट किया जा सकता है, लेकिन यह एसी फिलहाल पुरुषों के लिए ही है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। यह एसी फिलहाल केवल जापान के बाजार में उपलब्ध है।

 

LIVE TV