जानिए तुर्क के लोगों का पसंदीदा ‘टर्किश पिजा’ बनाने की विधि

पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता फिर आप चाहे जहा भी हो पिज्जा खाना नहीं भूल सकते तो आज हम आपके लिए लाएं ये स्पेशल पिज़ा ‘टर्किश पिज़ा ‘ जो दिखने जीता शानदार है वो खाने में उतना ही मजेदार है| इसे आप नाश्ते में सर्व करते है और यकीन मानिये ये पिज़ा बच्चों को तो बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है| आईए जानें इसे बनाने की आसान विधि….

जानिए तुर्क के लोगों का पसंदीदा 'टर्किश पिजा' बनाने की विधि
सामग्री टर्किश पिझ़ा

  • मैदा 2 कप + छिड
  • ताज़ी यीस्ट/ ख़मीर 11/2 छोटा चम्मच
  • कैस्टर शुगर / बारीक चीनी 1/2 छोटा चम्मच
  • अंडे 2
  • दही 1/3 कप
  • नमक स्वादानुसार
  • सफेद प्याज़ 1
  • ऑइल 1
  • लहसुन 1 बड़ा चमचा
  • हरी मिर्च 1
  • छोटा मटन-1 कप
  • हरी शिमला मिर्च 1
  • लाल शिमला मिर्च 1
  • लाल मिर्च पावडर 1 छोटा चम्मच
  • ऑल स्पाइस पावडर 1/2 छोटा चम्मच
  • टमाटर /टोमाटो प्यूरी 1/4 कप
  • मोज़ारेला चीज़ 50 ग्राम

इटावा में बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत, अभी तक नहीं मिला शव

विधि

  • ओवन को 180º सेल्सियस तक गरम करें। एक बाउल में खमीर, कॅस्टर शुगर और 2 बड़े चम्मच गुनगुना पानी डालकर झाग आने तक अलग रखें।
  • एक बाउल में मैदा डालें, उसमें एक अन्डा तोडकर डालें और साथ में डालें दहि, खमीर का मिश्रण और नमक और अच्छी तरह मिलाएँ।
  • फिर ¾ कप पानी डालकर ज़रा नरम लोई गूंदे और उसे अलग रखें। प्याज़ बारीक काटें।
  • एक नॉन स्टिक पैन में तेल गरम करें, उसमें प्याज़ और लहसून डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें। हरि मिर्च को बारीक काटकर डालें और आधा मिनट तक भूनें।

घर में बनाएं बाहर जैसा केक वो भी कुकर में, जानें रेसिपी

  • फिर मट्टन का कीमा डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। ¼ कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। ढक कर 2-3 मिनट तक पकाएँ।
  • हरि और लाल शिमला मिर्चों के छोटे तुकडे काटकर पैन में डालें और अच्छी तरह मिलाएँ
  • ढक कर 3-4 मिनट तक पकाएँ। लाल मिर्च पावडर, ऑल स्पाय्स पावडर और टॉमेटो प्यूरी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  • ढक कर पकाएँ जबतक मट्टन पूरी तरह पक जाए। अब इसे एक बाउल में डालें।
  • वर्कटॉप पर थोडा मैदा छिडकें, उसपर लोई रखें और बेलकर मोटा और अन्डाकार शिट बनाएँ।
  • एक बेकिंग ट्रे पर थोडा तेल लगाएँ और उसपर लोई का शिट रखें।

LIVE TV