जानिए तापसी का 31साल में 60 साल की शूटर दादी का निभा रही हैं रोल…

मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे सुपर स्टार तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ का फर्स्ट लुक 16 अप्रैल को र‍िलीज कर द‍िया गया है। जहां फिल्म में  तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर 60 साल की शूटर दादी के रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं पोस्टर्स में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बुजुर्ग मह‍िला के गेटअप में बंदूक ल‍िए दिख रही हैं।

तापसी

बता दें की पोस्टर को देखकर दोनों एक्ट्रेस की मेहनत और हिम्मत की तारीफ़ की जा रही है कम उम्र में दोनों ने दोगुनी उम्र की मह‍िला का रोल निभाने की चुनौती स्वीकार की है। जहां दोनों इसे अपने करियर का बेहतरीन रोल करार दे रही हैं. सांड की आंख सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। लेकिन 31 साल की तापसी ने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत भी की हैं।

आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर की फायरिंग,एक गंभीर रूप से घायल

 देखा जाये तो तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दोनों के लिए ये रोल करना आसान नहीं था। वहीं किरदार की तैयारी को लेकर तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया, “इस फिल्म में हम दोनों 87 साल की शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और उनकी 82 साल की ननद प्रकाशी तोमर के किरदार में नजर आएंगे।

लेकिन इस फिल्म में र‍ियल लुक को द‍िखाने के लिए तापसी ने ट्रक चलाना भी सीखा. तापसी ने बताया, “मुझे सीखने की जरूरत तो नहीं थी। लेकिन मैं ड्राइवर के साथ बैठती थी। ये देखना बहुत मजेदार होता है कि आप इतनी बड़ी मशीन को चला रहे हैं।

फिल्म की पूरी पृष्ठभूमि हरियाणा पर आधारित है. इसल‍िए फिल्म के लिए दोनों एक्ट्रेस ने हरियाणवी बोली भी सीखी। जहां इसके साथ गांव में रोजाना होने वाले कामकाज भी सीखे हैं। जहां बीते द‍िनों गोबर के उपले बनाते और खेतों में काम करते हुए तापसी ने एक तस्वीर भी शेयर की थी।

यह फिल्म तापसी के कर‍ियर की पहली बायोप‍िक है. तापसी का कहना है कि जब आप एक ऐसा रोल करते हैं जो ज‍िंदा है तो उसे न‍िभाने की ज‍िम्मेदारी बढ़ जाती है। तापसी ने बताया, “मैं पहली बार किसी फिल्म में अपनी मां की उम्र से ज्यादा बड़ी मह‍िला का किरदार न‍िभा रही हूं।

लेकिन इसके लुक के लिए हमें रबर कोटिंग का झुर्रियों वाला चेहरा हर दिन 12 घंटे तक लगाना होता था। ऐसा 50 द‍िनों तक करना कोई आसान काम नहीं है। वहीं इस रोल के लिए तैयार होने में करीब 3 घंटे का समय लग जाता था।

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फ‍िल्म ‘सांड की आंख’ को निधि परमार और अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं। जहां फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं। फिल्म द‍िवाली के मौके पर र‍िलीज हो रही हैं।

 

LIVE TV