जानिए क्यूआर कोड से मांग रहे हैं भीख भिखारी, कमा रहे हैं 45 हजार रु…
अगर आपके पास छुट्टे पैसे नहीं है तो आप अक्सर भिखारियों को पैसे देने से मना कर देते हैं। पर अगर क्या हो कि भिखारी आपसे क्यूआर कोड से पैसे देने को कहे। ऐसा ही मामला चीन में देखने को मिल रहा है। चीन में भिखारी भी डिजिटल हो चुके हैं। भिखारी अब भीख मांगने के लिए क्यूआर कोड और ई-वालेट का इस्तेमाल कर रहे है।
जानिए बहुत जल्द अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, महासभा की बैठक में होंगे शामिल…
जहां चीन में भिखारियों के डिजिटल होने का बड़ा कारण यह है कि उन्हें आसानी से भीख मिल जाए और कोई छुट्टे पैसे नहीं होने का बहाना भी न बना पाए। इस प्रकार भिखारियों को उन लोगों से भी भीख मिलती है जिनेक पास छुट्टे पैसे नहीं है।
लेकिन वे लोग भी क्यूआर कोड को स्कैन कर भिखारी को पैसे दे सकते है। ये डिजिटल भिखारी लोगों से अनुरोध करते है कि वे अलीबाबा ग्रुप के अली पे या टैन्सेंट के वीचैट वॉलेट के द्वारा भीख दे सकते हैं।
चीन के स्थानीय चैनलों की मानें तो इस व्यवस्था के साथ बाजार भी जुड़ गया है। कई प्रकार के प्रायोजक (स्पांसर्स) भी जुड़ गए है। अगर कोई भिखारी को कुछ भी न दें लेकिन इन कोड को स्कैन भी कर लें तो भिखारी को कुछ न कुछ पैसे मिल जाते हैं।
इस व्यवस्था से भिखारियों की हफ्ते की कमाई 45 हजार रुपये तक हो जा रही है। इसके पीछे की वजह यह है कि यहां कई ई-वालेट कंपनियों ने भिखारियों को क्यूआर कोड उपलब्ध करवा दिए है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही भीख देने वाले लोगों का डेटा इन कंपनियों को मिल जाता है। ये कंपनियां डेटा बेच कर खासी रकम जुटा रही हैं।
दरअसल चीन में भिखारियों को अपना खाता संचालित करने के लिए मोबाइल फोन की भी जरुरत नहीं है। क्यूआर कोड से मिली रकम सीधे उनके डिजिटल वॉलेट में चली जाती है।