जानिए क्या सच में की गई BSE बिल्डिंग से पीएम नरेंद्र मोदी को वोट न देने की गई अपील,जानें मामला…

नई दिल्ली: लोग सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें या फिर कुछ बातें अक्सर शेयर करते हैं। लेकिन इन सबके बीच इस प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी चीजें भी शेयर होती हैं जो सबको हैरान कर देती हैं। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक तस्वीर काफीहो रही है जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी को वोट न देने की अपील की जा रही है। चुनावी मौसम में ऐसी तस्वीरें वायरल होना लाजमी है, लेकिन आइए जानते हैं इस तस्वीर कि आखिर सच्चाई क्या है।

 

 

मोदी

 

 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें मुंबई के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग के बाहर चलने वाले स्टॉक टिकर पर चलता हुआ दिख रहा है ‘मोदी के लिए वोट न करें।’ वायरल हो रही इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है ‘मुबंई के शेयर बाजार ने भी अब लिख दिया मोदी के लिए वोट मत करो, जूम करो और देखो।

 

 

हंसी-हंसी में बना यह कॉमेडियन राष्ट्रपति! मिल रही दुनिया भर से बधाइयाँ  

 

लेकिन  इसके साथ 3 और तस्वीरों को सबसे पहले कॉमेडियन कुणाल कामरा  ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘ये फोटो उतनी ही सच्ची हैं जितने मोदी के के वादे।’ इसके बाद ये तस्वीरें जमकर शेयर होने लगी।

 

वहीं लगे हाथ BSE ने ट्विटर पर कामरा को जवाब देते हुए इस बात की पुष्टि भी कर दी कि ये तस्वीरें झूठी हैं। साथ ही BSE की तरफ से कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के संकेत भी दिए गए। BSE ने अपने ट्वीट में लिखा ‘BSE बिल्डिंग का उपयोग करते हुए एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ एक फर्जी तस्वीर को शेयर किया गया है। ऐसी कुटिल गतिविधियों के लिए BSE बिल्डिंग का दुर्भाग्यपूर्ण, अनाधिकृत और गैरकानूनी इस्तेमाल करने से BSE बेहद निराश है।

 

कमारा के खिलाफ BSE उचित कानूनी कार्रवाई करेगा।’ वहीं इसके बाद कामरा ने जवाब में ट्ववीट करते हुए कहा कि ये स्पष्ट तौर पर मजाक था। हालांकि, कमारा के इस मजाक को सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने सच मान लिया।

 

 

LIVE TV