जानिए कैसे आपके बालों को मजबूत और सुंदर बना सकता है Vitamin E…

विटामिन ई के फायदों के बारे में तो हम सभी जानते हैं कि ये दिल की बिमारी के लिए, ब्लड प्रेशर, कैंसर जैसी बिमारियों से बचने के लिए काम आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि  विटामिन ई से आपके बालों को भी फायदा मिलेगा. आपका सही खान-पान आपके बालों को मजबूत बनाता है और गंजेपन की परेशानी को दूर करता है. आजकल बहुत ही कम उम्र में बच्चों के बाल सफ़ेद होने लगते हैं. तो इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए विटामिन-ई का सेवन बहुत जरुरी है. आइए जनते हैं इसके फायदे…

VITAMIN E

हानिकारक सनलाइट से बचाये 
सूरज की यूवी किरणों से बाल रूखे और फ्रीज़ी हो जाते हैं. विटामिन ई आपके बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. आप विटामिन ई के मास्क का उपयोग कर सकते हैं. मास्क के उपयोग से बालों को मज़बूती मिलती है.

अयोध्या मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई एक महीने में ही सुनाना चाहते हैं फैसला

नेचुरल हेयर कलर बनाए रखे 
विटामिन ई हेयर कलर को बनाए रखने में बहुत अहम रोल निभाता है. विटामिन ई सफ़ेद बालों को रोकने में मदद करता है. अगर आप अपने डाइट में विटामिन ई को शामिल करते हैं, तो यह आपके बाल को सफ़ेद होने से रोकने में लाभकारी होता है.

बालों को बढाए 
विटामिन ई आपके स्कैल्प  ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखने में मदद करता है. जो आपके बालों को बढ़ाने में बड़े अच्छे से सहायता करता है. इसलिए अपने रोज़ाना खाने में विटामिन ई को जरूर शामिल करना चाहिए. इससे आपके बालों को मजबूती मिलती है और जल्दी बढ़ने में मदद भी करता है.

दोमुंहे बालों को कम करे 
विटामिन ई में अच्छी क्वालिटी के तेल पाए जाते हैं. यह तेल बालों को फ्रीज़ होने से बचाता है. बालों में तेल लगने से पहले तेल में विटामिन ई के कैप्सूल को मिलाकर बालों में लगा लें. इससे आपके बाल सिल्की और स्मूथ बन जाएंगे और दोमुंहे नहीं होंगे.

बालों को झड़ने से रोके 
जैस कि हम जानते हैं कि विटामिन ई (vitamin E) बालों को फ्रीज़ होने से बचाता है. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को अच्छे से से बनाए रखने में मदद करता है, जिससे बालों को अच्छी मजबूती मिलती है. इससे बाल कम झड़ते हैं.

LIVE TV