
क्या आप अपने नए घर को पेंट करवाने का सोच रहे हैं? या अपने पुराने आशियाने को ही नई रंगत देकर नया लुक देना चाहते हैं? यदि हां, तो आपकी घर की दीवारों को पेंट करवाने से पहले ये जरूर जान लीजिए कि किन रंगों से महकेगा आपका आशियाना.
- पीला रंग सुकून व रोशनी देने वाला रंग होता है. घर के ड्राइंग रूम, ऑफिस आदि की दीवारों पर यदि आप पीला रंग करवाते हैं तो वास्तु के अनुसार यह शुभ होता है.
एकता कपूर ने किया भाजपा की इस नेता का सपोर्ट, मानती है अच्छा दोस्त
- अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आपको अपने कमरे की उत्तरी दीवार पर हरा रंग करना चाहिए.
- आसमानी रंग जल तत्व को इंगित करता है. घर की उत्तरी दीवार को इस रंग से रंगवाना चाहिए.
- घर के खिड़की दरवाजे हमेशा गहरे रंगों से रंगवाएं. बेहतर होगा कि आप इन्हें डार्क ब्राउन रंग से रंगवाएं .
- जहां तक संभव हो सके घर को रंगवाने हेतु हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग करें.