जानिए कब और कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण और किन राशियों पर पड़ेगा इसका दुष्प्रभाव

विक्रम संवत् 2076 में तीन ग्रहण लगेंगे। पहला खग्रास सूर्य ग्रहण 2/3 जुलाई की रात्रि में लगेगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा। दूसरा खंडग्रास चंद्र ग्रहण 16/17 की रात्रि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन लगेगा, जो कि पूरे भारत में दिखाई पड़ेगा। वहीं तीसरा कंकण सूर्य ग्रहण 26 दिसंबंर को प्रात: 08:00 बजे से लगेगा, जो समस्त भारत में किसी न किसी रूप में दिखाई देगा।

जानिए कब और कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण और किन राशियों पर पड़ेगा इसका दुष्प्रभाव

2/3 जुलाई की रात्रि में लगने वाले खग्रास सूर्य ग्रहण की चर्चा करें तो आषाढ़ अमावस्या, मंगलवार, 02 जुलाई 2019 की रात्रि भारतीय समयानुसार 10:25 मिनट से आरंभ होकर मध्य रात्रि के पश्चात् 03:21 मिनट के मध्य पृथ्वी पर दिखाई देगा। यह खग्रास सूर्य ग्रहण भारत में तो कहीं नहीं दिखेगा, किंतु उत्तरी अमरीका के दक्षिणी भागों ब्राजील, अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, पेरु तथा प्रशांत महासागर के क्षेत्र में दिखाई देगा।

यह ग्रहण राहु के नक्षत्र आद्रा और मिथुन राशि में लगेगा। ग्रहण का आरंभ रात्रि भारतीय समय के अनुसार 10:25 मिनट पर आरंभ होगा और खग्रास का आरंभ रात्रि 11:32 मिनट पर, ग्रहण का मध्य अर्थात् परम ग्रास रात्रि 12:53 पर होगा और खग्रास की समाप्ति 02:14 पर होगी। 03:21 मिनट पर संपूर्ण ग्रहण समाप्त हो जाएगा। सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र अथवा ‘ॐ नम: शिवाय’ का जप करें।

मौसम बदलते ही पुरुषों को झेलनी पड़ती हैं त्वचा सम्बंधित ये 5 समस्याएं, जानें कैसे करें इससे बचाव

इस सूर्य ग्रहण का किसी भी तरह का प्रभाव भारत अथवा भारत में रह रहे लोगों पर नहीं पड़ेगा, किंतु उपरोक्त कहे गये देशों में रह रहे सभी लोगों पर इसका असर दिखाई देगा। जिस जगह यह ग्रहण दिखाई देगा वहां के जातकों पर इसका प्रभाव कैसा रहेगा, इसका ज्योतिषीय विश्लेषण जानने के लिएलिए आगे की स्लाइड क्लिक करें —

https://www.youtube.com/watch?v=hbVuiK-eQcU&t=2s

LIVE TV