जानिए ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिसकी बॉडी हैं पूरे सोने कि , आप भी कहेंगे- कमाल…

आज के समय में स्मार्टफोन कि काफ़ी मांग हैं. बतादें कि हर साल एक से बढ़कर एक स्मर्त्फोने लांच किये जाते हैं। देखा जाये तो फीचर फोन कि दुनिया और साथ ही स्मार्टफोन कि दुनिया बहुत बड़ी हैं। वहीं कई फोन में तो हीरे भी जेड रहते हैं। आज आपको ऐसे फोन के बारे मने बताने जा रहे हैं जिसकी बॉडी पुरे सोने कि हैं।

 

 

आइये जानते हैं कुछ अनोखे फोन के बारे में –

यूपी की गूगल गर्ल! इतना ज्ञान देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

Muphone M210 Game Phone –

यह फीचर फोन एक तरह के गेमिंग के लिए है। इसकी डिजाइन से ही पता चल रहा है। इसकी डिजाइन गेमिंग कंसोल की तरह है। इसमें 100 प्री-इंस्टॉल गेम मिलेंगे जिसमें मारियो, कोन्ट्रा और Tetris शामिल हैं। इसमें 2.8 इंच की डिस्प्ले है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे 2,999 रुपये में स्नैपडील और अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी है।

KECHAODA K10 MOBILE –

इस फोन की साइज एक ऊंगली के बराबर है। इसमें 32 एमबी स्टोरेज मिलेगी। इसमें ब्लूटूथ के साथ 3.5एमएम का हेडफोन भी है। इसमें एफएम रेडियो भी दिया गया है। इस फोन में एक हुक भी है जिसकी मदद से आप फोन को ब्लूटूथ हेडसेट की तरह कान से लटका सकते हैं। इसकी कीमत 899 रुपये है।

BLACKBEAR C-88 Karaoke –

यदि आप गाना गाने के शौकीन हैं तो यह फोन आपके लिए है। इस फोन में कई सारे कैरोके दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कैरोक माइक और मेगा स्पीकर भी है। इसकी कीमत 2,099 रुपये है। इसमें एफएम रेडियो और 6000mAh की बैटरी है। इसमें चार 4 LED डिस्को लाइट भी है।

BLACKBEAR A1 Pen Phone-

यदि आपको बार-बार अपना पेन घर पर भूल जाने की आदत है तो यह फोन आपके लिए है। इस फोन लिखने का भी काम करता है। इसमें रिफील भी है और यह एक डुअल सिम फोन है। इसमें हिडन कैमरा भी है। इस फोन के साथ दो रिफील भी मिलते हैं। इस फोन की कीमत 2,299 रुपये है। इसमें 550mAh की बैटरी है।

BLACKBEAR A1 Mini –

दरअसल यह फोन देखने में एक महंगी कारी की चाबी की तरह है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ और कैमरा दिया गया है। इसमें वॉयस चेंजर भी है। इस फोन को 1,249 रुपये में स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।

 

 

LIVE TV