
नई दिल्ली : इस देश में एक से एक फर्ज़ी लोग गुज़रे हैं। लेकिन जहां कोई नटवरलाल कहलाया तो कोई हर्षद मेहता बना हैं और किसी को दुनिया चार्ल्स शोभराज के नाम से जानती है. मगर जिनकी बात हम कर रहे हैं, वो इनसे भी दो कदम आगे हैं। क्योंकि इन्होंने तो फर्ज़ीवाड़े का निज़ाम ही बदलकर रख दिया हैं इनमें से कोई असली वर्दी पहनकर पुलिसवाला बन गया हैं।
बता दें की कोई युनाइटेड नेशंस का अधिकारी तो कोई आईएफएस बनकर लोगों को लूट रहा था। मगर जब इनकी पोल खुली तो पता चला की सबके सब फर्ज़ी हैं. एक ऐसे जालसाज़ की कहानी से हम आपको बताने जा रहे हैं। जो बाकायदा आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहा था।
टेस्टिंग के दौरान दिखा Mahindra Thar का अवतार, जल्द होगी लांन्च
वहीं कई ऐसे नाम सामने आए जिन्होंने ठगी की नई इबारत लिख दी हैं। जहां उनमे मल्होत्रा आईपीएस, ज़ोया ख़ानIFS, हर्ष प्रताप सिंह UNO काउंसिल ऑफ़िसर और संदीप शर्मा डीसीपी, हरियाणा पुलिस के नाम शामिल हैं । ये सब फर्ज़ी है जी. आईकार्ड भी फर्ज़ी. नेम प्लेट भी फर्ज़ी , वर्दी पर लगा बिल्ला भी फर्ज़ी हैं। ये हैं नटवरलाल जहां फर्ज़ी सरकारी अधिकारी बनकर ये उसके रसूख का ही फायदा नहीं उठाते थे। बल्कि लोगों को लाखों करोड़ों की चपत भी लगा दिया करते थे।
इसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी हो गई हैं। फिर एक दिन राज मल्होत्रा ने लड़की से कहा कि वो एक आईपीएस ऑफिसर है. उसकी बड़े लोगों से जान पहचान है , ऐसे में उसकी दोस्त सेल्सगर्ल का काम करे तो ठीक नहीं लगता है । लिहाज़ा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर राज मल्होत्रा ने लड़की से एक लाख रुपये ठग लिए हैं और पैसे लेने के बाद राज मल्होत्रा ने लड़की से मिलना जुलना बंद कर दिया हैं।
जब लड़की को शक हुआ तो वो आरोपी के घर पहुंचीं लेकिन घर की हालत देखकर लड़की समझ गई कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. लिहाज़ा उसने फौरन अमन विहार पुलिस थाने में पहुंचकर इस फर्ज़ी आईपीएस के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी हैं जिसके बाद पुलिस ने फौरन राज मल्होत्रा को धोखाधड़ी के इल्ज़ाम में गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित लड़की को शक इसलिए भी हुआ क्योंकि राज मल्होत्रा वर्दी में तो नज़र आता था, मगर कभी सरकारी गाड़ी में नहीं दिखा। वहीं पुलिस का कहना हैं की राज मल्होत्रा इससे पहले 2013 में भी फर्ज़ीवाड़े के चक्कर में एक बार पकड़ा जा चुका है। लेकिन उस वक्त राज सब इंस्पेक्टर बनकर रौब दिखाकर ठगी करने की फिराक में था।मगर जेल से छुटने के बाद उसने अपना प्रोमाशन खुद ही कर लिया और आईपीएस बनकर लोगों से ठगी करने लगा हैं।