जानिए उभरी हुई तोंद को लेकर मलिंगा का बना था मजाक, अब वर्ल्ड कप में रचा एक नया इतिहास…

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। लेकिन कुछ दिन पहले ही उनकी फिटनेस का मजाक उड़ाते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल की गई थी जिसमें मलिंगा का पेट लटका हुआ नजर आ रहा था, जिसके बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे।

 

मलिंगा

 

वहीं अब मलिंगा ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेकर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल कर लिया है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा और हमवतन मुथैया मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ा दिया।

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में हुई मुठभेड़ में जैश का टॉप कमांडर ढेर, तलाशी अभियान जारी

बतादें की मलिंगा ने विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए और श्रीलंका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

जहां अपने करियर के अंतिम दौर में भी मलिंगा ने दिखा दिया कि क्यों वह विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से कैसे निकाला जाता है।

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मलिंगा ने पारी के 33वें ओवर में जोस बटलर (10) को एलबीडब्ल्यू आउट करते ही इस आंकड़े को छू लिया। मैच में मलिंगा ने जेम्स विंस (14), जॉनी बेयरस्टो (0), जो रूट (57) और जोस बटलर (10) के विकेट अपनी झोली में डाले।देखा जाये तो मलिंगा के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सचिन, सहवाग से लेकर तमाम दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी।

 

LIVE TV