जानिए इस शख्स ने 365 रुपए में खरीदा था एक एंटिक कटोरा, नीलामी हुई लाखों की…

नई दिल्ली : कहते हैं किस्मत चमकते देर नहीं लगती। जहां ऐसा ही कुछ हुआ एक ब्रिटिश शख्स के साथ।के रहने वाले एक व्यक्ति ने 39 साल पहले सन 1980 में  चीन की एक एंटीक शॉप से 20 पाउंड यानी करीब 365 रुपए में एक कटोरा खरीदा था।

 

कप

बता दें की समय के साथ उसे पता चला कि उसके द्वारा खरीदा हुआ कटोरा बेहद दुर्लभ है। हाल ही में जब इस दुर्लभ कटोरे की नीलामी हुई तब यह 35 लाख रुपए में बिका।

 

एक बार फिर मोदी सरकार की जीत के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन-पूजन !

लेकिन इस शख्स को ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं था कि उसकी किस्मत ऐसे पलट जाएगी। बता दें कि सफेद रंग का यह कटोरा 4 इंच का है। जानकारों की मानें तो यह कटोरा सन 1723-35 के समय के राजा योंगजेंग के काल का है। खास बात यह है कि इस कटोरे पर योंगजेंग लिखा है।

देखा जाये तो कटोरे पर राजा योंगजेंग का नाम अंकित होने की वजह से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह ज़रूर राजा योंगजेंग के लिए बनाया गया होगा। नीलामी के समय इस कटोरे की सबसे कम बोली 8,000 पाउंड लगभग 7.15 लाख रुपए तय की गई थी। लेकिन जब इस कटोरे की बोली लगनी शुरू हुई तो यह उम्मीद से 5 गुना महंगा नीलाम हुआ।

दरअसल यह कटोरा वहां मौजूद लोगों के आकर्षण का केंद्र था। इस नीलामी का वेन्यू स्वॉर्डर्स फाइन आर्ट ऑक्सनियर्स गैलरी में था। दुर्लभ कटोरे की एक झलक पाने के लिए लोगों की कतार लगी थी। जानकारों की मानें तो इस कटोरे को बनाने के लिए जो मटेरियल इस्तेलम किया है वह बेहद ही अच्छा है क्यों कि इतना पुराना होने के बाद भी यह कटोरा आज भी अच्छी स्थिति में है।

 

LIVE TV