जानिए इस मुस्लिम अमेरिकी नेता के कारण फिर चर्चा में हैं 9/11 हमला

नई दिल्ली  : अमेरिका में इन दिनों 9/11 को लेकर बहस छिड़ी हुई  हैं। जहां रिपब्लिकन और डेमोक्रेट नेता के अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक शामिल हैं। इसकी शुरुआत वहां की मुस्लिम महिला सांसद इल्हान ओमर के दिए गए एक बयान से हुई।

 

हमला

 

बता दें की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें 9/11 हमले के साथ  इल्हान ओमर द्वारा दिए गए भाषण के कुछ अंश थे। उन्होंने लिखा कि हम ये कभी नहीं भूलेंगे। लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता इल्हान के बचाव में आ गए हैं।

रात को सोते समय सिरहने पर चीजो के होने से बढ़ता है मनोरोग का खतरा

 

जहां उन्होंने आरोप लगाया है कि इल्हान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।वीडियो में कई जगहों पर इल्हान ओमर कह रही हैं, ‘कुछ लोगों ने कुछ किया’ (सम पीपल डिड समथिंग) और उनके बयान के बीच में कई जगहों पर विमान के इमारत से टकराने और उनके गिरने के वीडियो हैं।

देखा जाये तो मेरिका में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है। यूएस में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने पुलिस को महिला सांसद इल्हान ओमर और उनके परिवार की सुरक्षा को जांचने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने ट्रंप से निवेदन किया कि वह ट्विटर से वीडियो को हटा दें।

दरअसल नैंसी का कहना हैं की राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट के बाद मैंने सार्जेंट-एट-आर्म्स से बात कर यह सुनिश्चित किया कि पुलिस इल्हान, उनके परिवार और उनके स्टॉफ की सुरक्षा का आकलन कर रही है या नहीं। राष्ट्रपति के शब्दों के काफी मायने हैं। जहां उनके नफरत भरे और उकसाने वाले बयान खतरा पैदा करते हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प को निरादरपूर्ण और खतरनाक वीडियो हटाना चाहिए।

 

 

 

 

LIVE TV