जानिए इस महीने की संकष्ठी चतुर्थी कब है और क्या है इसका महत्व

हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक चन्द्र मास में दो चतुर्थी होती हैं. पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं और अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. हालाँकि संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर महीने में होता है लेकिन सबसे मुख्य संकष्टी चतुर्थी पूर्णिमांत पंचांग के अनुसार माघ के महीने में पड़ती है और अमांत पंचांग के अनुसार पौष के महीने में पड़ती है.

गणेश जी

माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी कहा जाता है. इस तिथि को तिल चतुर्थी या माघी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश की और चन्द्र देव की उपासना करने का विधान है. जो कोई भी इस दिन श्री गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं. साथ ही संतान की प्राप्ति होती है , और संतान सम्बन्धी समस्याएं भी दूर होती हैं. इस बार संकष्ठी चतुर्थी 04 जनवरी को है.

इस दिन भगवान गणेश की उपासना से हर तरह के संकट का नाश होता है. संतान प्राप्ति और संतान सम्बन्धी समस्याओं का निवारण होता है. अपयश और बदनामी के योग कट जाते हैं. हर तरह के कार्यों की बाधा दूर होती है. धन तथा कर्ज सम्बन्धी समस्याओं में सुधार होता है.

हरा धनिया को ना समझें मामूली, फायदे जानकर उड़ जाएंगे होश

क्या है इस दिन भगवान गणेश की सामान्य पूजा विधि?

– प्रातःकाल स्नान करके गणेश जी की पूजा का संकल्प लें

– दिन भर जलधार या फलाहार ग्रहण करें

– संध्याकाळ में भगवान् गणेश की विधिवत उपासना करें

– भगवान को तिल के लड्डू , दूर्वा और पीले पुष्प अर्पित करें

– चन्द्रमा को निगाह नीची करके अर्घ्य दें

– भगवान गणेश के मन्त्रों का जाप करें

– जैसी कामना हो , उसकी पूर्ति की प्रार्थना करें

जावा मोटरसाइकल्स ने अब यहां खोले अपने पांच नए शोरूम

चतुर्थी के दिन संतान प्राप्ति के लिए क्या प्रयोग करें?

– रात्रि में चन्द्रमा को अर्घ्य दें

– भगवान गणेश जी के समक्ष घी का दीपक जलाएँ

– उनको अपनी उम्र के बराबर तिल के लड्डू अर्पित करें

– उनके समक्ष बैठकर “ॐ नमो भगवते गजाननाय ” का जाप करें

– पति – पत्नी एक साथ ये प्रयोग करें तो ज्यादा अच्छा होगा

धन लाभ के लिए क्या करें ?

– पीले रंग के भगवान गणेश की आराधना करें

– इनको दूब की माला अर्पित करें

– इसके बाद लड्डू का भोग लगाएं

– “वक्रतुण्डाय हुं” का जाप करें

– धन लाभ की प्रार्थना करें

– माला को अपने पास सुरक्षित रख लें

किसी भी तरह की बाधा दूर करने या संकट नाश के लिए क्या उपाय करें?

– पीले वस्त्र धारण करके भगवान गणेश के समक्ष बैठें

– उनके सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं

– अपनी उम्र के बराबर लड्डू रक्खें

– फिर एक एक करके सारे लड्डू चढ़ाएं

– हर लड्डू के साथ “गं” कहते जाएँ

– इसके बाद बाधा दूर करने की प्रार्थना करें

– एक लड्डू स्वयं खा लें, बाकी बाँट दें

LIVE TV