जानिए इस आसान तरीके से आप अपना मेकअप हटा सकती हैं , नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट…

हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है और इसके लिए वो बहुत सारा मेकअप लगाने से भी गुरेज नही करती। मेकअप लगाने से चेहरा खूबसूरत तो दिखता है लेकिन जब उसको छुड़ाने की बारी आती है तो इसके लिए हम केमिकल युक्त मेकअप रिमूवर का यूज करते है। इन प्रोडक्ट में केमिकल होने की वजह से कई बार चेहरे पर दाने और कील मुंहासे हो जाते हैं। इनसे बचने के लिए आप घर में रखी चीजों जैसे ऑलिव ऑयल, कच्चा दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेकअप
ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल –
बादाम के तेल या ऑलिव ऑयल को थोड़ा सा हाथों पर लेकर चेहरे पर मसाज करें। वेट टिशू या कॉटन से उसे रिमूव कर दें। मेकअप छुड़ाने का ये एक कारगर उपाय है। इसके इस्तेमाल से त्वचा चमकदार बनेगी और स्किन नॉरिश होगी।
बेबी ऑइल या नारियल तेल –
बेबी ऑइल या नारियल का तेल मेकअप हटाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा सॉफ्ट रहती है और पोर्स टाइट रहते हैं। ये चेहरे पर ढ़ीलापन नही आने देते।
स्टीम का यूज –
स्टीम का यूज करके भी मेकअप छुड़ाया जा सकता है। एक बर्तन में पानी उबाल लें और फिर चेहरे को तौलिये से ढककर भाप लें। भाप के इस्तेमाल से चेहरे की गंदगी और मेकअप के कण आसानी से निकल जाते हैं।

 

LIVE TV