
मुंबई : आज का जमाना है कि एक नौकरी से सिर्फ घर का खर्च चलता है शौक पूरे नहीं होते। जिसकी जितनी कमाई होती है उसके खर्चे भी उसी हिसाब से होते हैं। वहीं इस कारण लोगों को अपनी कमाई में संतुष्ट होने की वजह नहीं मिलती है।

यही कारण है कि नौकरी के साथ-साथ वह अपना साइड बिजनेस खड़ा करने की भी सोचते हैं। बात करेंगे बॉलीवुड के उन 5 कलाकारों की जो फिल्मों के अलावा अपना साइड बिजनेस करने में कामयाब रहे।
बता दें की इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की। करिश्मा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है जिसमें गोविंदा के साथ हीरोन नंबर 1, कूली नंबर 1, राजा बाबू और मुकाबला जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि करिश्मा अपना ई-कॉमर्स पॉर्टल चलाती हैं जिसमें बेबी और मदर केयर के उत्पाद बेचे जाते हैं।फिलहाल वह एक तलाकशुदा जिंदगी जी रही हैं।
दरअसल एक्टर मिथुन चक्रबर्थी ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में साइड रोल और बतौर एक्टर काम किया है। मिथुन आज भी फिल्मों में कॉमेडी करते नजर आते हैं, लेकिन फिल्मों के साथ-साथ वह हॉस्पिटैलिटी और ऐजुकेशनल सेक्टर में मोनार्क ग्रुप कंपनी को चलाते हैं। साथ ही उनके पास एक पैपराजी फिल्म प्रोड्क्शन हाउस भी है।
वहीं बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर अक्षय कुमार से तो हर कोई वाकिफ है और वह साल में 3 से 4 फिल्में लाने के लिए जान जाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अक्षय कुमार फिल्मों के अलहदा बेस्ट डील टीवी नाम से एक ऑनलाइन शॉपिग चैनल चलाते हैं साथ ही उनके पास हरि ओम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है।
90 के दशक के सुपर एक्शन हीरो अजय देवगन आज भी फिल्मों में हिट साबित हो रहे हैं। उनकी फिल्म रेड ने भी अच्छा बिजनेस किया था। बता दें कि अजय फिल्मों के अलावा रोहा ग्रुप के पार्टनर हैं और देवगन एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर लिमिटेड के मालिक भी।
आखिर में बात करेंगे एक्टर सुनील शेट्टी की। बॉलीवुड में सुनील ही ऐसे एक्टर हैं जिन्हें कोई भी किरदार दे दें तो कर लेते हैं। यही वजह है कि उनकी लिस्ट में कई फिल्में हैं। बात करें उनके साइड बिजनेस की तो वह रेस्ट्रोरेंट, नाइट क्लब, पोपकॉर्न फिल्म प्रोड्क्शन हाउस के मालिक हैं।