
हर गुजरते दिन के साथ वर्ल्ड कप-2019 की तैयारियों को लेकर आईसीसी की कमी सामने आती जा रही है. ऐसे में जबकि बारिश के दौरान मैदान को पूरी तरह ढकने की असमर्थता की बात सामने आ रही है, एक अन्य मसले के कारण आईसीसी की फजीहत हो रही है.
जहां ऐसा पता चला है कि आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों को प्राइवेट जिम में वर्कआउट करने को कहा है कि क्योंकि वे जिन होटलों में रह रहे हैं, उनमें वर्कआउट करने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है.
सरकारी जमीन अवैध खरीद मामला:मुंड के खिलाफ मामला दर्ज करने पर रोक
बता दे की खिलाड़ियों के लिए बुक किए गए होटलों के जिम में उनकी जरूरतों के लिहाज से पर्याप्त इक्वीपमेंट नहीं हैं और इसीलिए भारतीय खिलाड़ियों को प्राइवेट जिम में वर्कआउट करने के लिए अलग से पास मुहैया कराया गया है.
जहां पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा, ‘हां, टीम होटलों में रखे गए इक्वीपमेंट पर्याप्त नहीं हैं. भारतीय खिलाड़ी इन दिनों प्राइवेट जिम में वर्कआउट कर रहे हैं क्योंकि वे वहीं अपनी जरूरत और मैच के अनुसार वर्कआउट कर सकते हैं.’
और साथ ही सिर्फ यही एक समस्या नहीं है, जिससे खिलाड़ी जूझ रहे हैं. विश्व कप जैसे इवेंट में पहले दिन से ही खिलाड़ियों को इस तरह की सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए कि वे सबकुछ भूलकर सिर्फ अपनी फिटनेस और मैच पर ध्यान दे सकें. इसके अलावा भी कई अन्य समस्याएं हैं.