जानिए आखिर क्यों मेहुल चोकसी नही आना चाहते है भारत

नई दिल्ली : पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी भारत वापस ना आने के कई बहाने बना रहा है। जहां अदालत को दी गई एक मेडिकल रिपोर्ट में उसने कहा है कि उसके दिमाग में खून का थक्का जमा हुआ है, उसे हाइपर टेंशन है, इसके अलावा उसे पैरों में भी दर्द है, साथ ही वह डायबिटीज का भी मरीज है। वही मेहुल चोकसी ने मुंबई की पीएमएलए कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि वह अपनी खराब सेहत की वजह से यात्रा कर पाने में असमर्थ है, लिहाजा उसे कोर्ट में पेश होने से छूट दी जाए।

 

भारत

 

बता दें की पीएनबी घोटाले में मेहुल चोकसी पर देश का करोड़ों रुपया लेकर फरार होने का आरोप है. मेहुल चोकसी ने अदालत के सामने अपनी लंबी बीमारियों की फेहरिस्त सामने रखी है. इन बीमारियों में दिल की बीमारी, दिमाग की बीमारी, मोटापा, सांस लेने में परेशानी जैसी बीमारियां, आर्थराइटिस शामिल हैं।

मायावती के बाद शिवसेना ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें कौन कहां से आजमाएगा किस्मत…

देखा जाये तो उसके दाहिने पैर में लंबे समय से दर्द है। जहां इसकी वजह से उसे चलने फिरने में परेशानी है। इसके लिए उसने रेडियोग्राफी रिपोर्ट अदालत में पेश की है। वही पीएनबी स्कैम में जांच का सामना कर रहे मेहुल चोकसी ने पेट का अल्ट्रासाउंड भी अदालत में पेश किया है।

मेहुल चोकसी ने डॉक्टरों के टेस्ट रिपोर्ट का हवाला देकर कहा है कि डॉक्टरों ने खराब सेहत देखते हुए उसे कहा है कि वो एंटीगुआ में लगातार मेडिकल सुपरविजन में रहे और किसी तरह का सफर न करे. मेहुल चोकसी की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने उसकी हॉर्ट सर्जरी की है और उसे स्टेंट लगाया गया है। मेहुल चोकसी ने अपने एमआर एंजियोग्राम की रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की है।

खबरों के मुताबिक अदालत में पेश किए गए एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने मेहुल चोकसी की ब्रेन एमआरआई देखने के बाद कहा है कि उसे 3 से लेकर 4 महीने तक सफर करने से बचना चाहिए। मेहुल चोकसी को मोटापे की बीमारी है और उसका मोटापा लेवल-थ्री स्तर तक पहुंच चुका है। जहां इसके अलावे वह हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी, डायबिटीज से भी जूझ रहा है।

दरअसल इस वक्त एंटीगुआ में रह रहे मेहुल चोकसी ने डॉ एमए मार्कोस द्वारा की गई रिपोर्ट को कोर्ट में फाइल किया है। सैंट जॉन अस्पताल एंटीगुआ में प्रैक्टिस करने वाले इस डॉक्टर ने कहा है कि अगर मेहुल चोकसी ने सफर किया तो उनकी हालत और भी बिगड़ सकती है ।

https://www.youtube.com/watch?v=lK8KgT9D8Fc&t=80s

LIVE TV