नई दिल्ली : अगर आप किसी सुपरमार्केट में सामान खरीदने गए हों और आपके पास पैसे न हों, ये स्थिति बहुत विचित्र होती हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपका पूरा बिल प्रधानमंत्री भर दें तो। यकीनन आपको इसपर विश्वास नहीं होगा। कुछ ऐसा ही न्यूजीलैंड में एक महिला के साथ हुआ हैं।

बता दें की महिला क्राइस्टचर्च के एक सुपरमार्केट में शॉपिंग के लिए गई थी। जिसके साथ उसके दो बच्चे भी थे। महिला ने किराने का काफी सारा सामान खरीद लिया और बिल भरने के लिए लाइन में लग गई। जब बिल चुकाने की बारी आई तो उसे अचानक याद आया कि वो तो अपना पर्स लाना ही भूल गई हैं।
देखा जाये तो महिला को परेशान देख उसी लाइन में खड़ीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने उसका पूरा बिल भर दिया। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की खूब तारीफ हो रही है। उनका कहना है कि उन्होंने उस महिला की मदद सिर्फ इसलिए की, क्योंकि वह भी एक मां थी।
दरअसल महिला की दोस्त हेलेन बर्नेस ने इस घटना को ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि उसने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है ‘मेरी दोस्त अपने दो बच्चों को लेकर शॉपिंग करने गई थी। वह अपना पर्स भूल गई थी। लाइन में पीछे खड़ीं प्रधानमंत्री जेसिंडा ने आगे आकर इस तरह बिल चुकाया, जैसे कि हम अपनी दोस्त से प्यार ही नहीं करते या हम बिल नहीं चुका सकते।
वहीं पिछले महीने भी प्रधानमंत्री जेसिंडा की चर्चा दुनियाभर में हुई थी। क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमले के बाद वो बुर्का पहनकर पीड़ितों का हाल जानने के लिए पहुंची थीं।
https://www.youtube.com/watch?v=xmglnapda-c&t=14s