जानिए अब TAMS के साथ ऐसे बनाएं डिजिटल मीडिया में करियर , प्लेसमेंट का हैं सुनहरा मौका…

डिजिटल रेवॉल्यूशन के इस दौर में फूड से लेकर न्यूज तक, सबकुछ ऑनलाइन उपलब्ध है। एक जमाने में जिस काम के लिए सरकारी दफ्तर जाकर घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता था, अब वह काम मिनटों में सिर्फ एक क्लिक पर हो जाता है। डिजिटल रेवॉल्यूशन के साथ मीडिया भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। अब डिजिटल कॉन्टेंट, डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल प्रॉडक्ट और डिजिटल ब्रांड के साथ डिजिटल जर्नलिज्म का दौर है।

मीडिया

 

वहीं  सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट डिजिटल मीडिया में करियर बना सकते हैं। डिजिटल मीडिया के एक्सपर्ट्स की मानें तो सन 2022 तक सोशल मीडिया मार्केटिंग में ही 5 लाख नए रोजगार क्रिएट होंगे।

 

घर मे अकेले युवक की गोली लगने से हुई मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस !

डिजिटल मीडिया में करियर बनाने को इच्छुक युवाओं के लिए अमर उजाला के “द आरोहन मीडिया स्कूल (टैम्स)” ने तीन महीने के शॉर्ट टर्म कोर्स से लेकर एक साल का इंटीग्रेटेड डिजिटल मीडिया का कोर्स शुरू किया है।

“द आरोहन मीडिया स्कूल (टैम्स)” की खास बात यह है कि यहां थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी खासा ज़ोर दिया जाता है। टैम्स में  सफलतापूर्वक कोर्स पास करने वाले छात्रों के प्लेसमेंट भी दी जाती है।

 

“द आरोहन मीडिया स्कूल (TAMS)” में एक साल का इंटिग्रेटेड डिजिटल मीडिया का कोर्स है। ये कोर्स करने के बाद आप डिजिटल जर्नलिस्ट, कांटेन्ट, डिजिटल मार्केटर, डिजिटल प्रोटेक्ट के एक्सपर्ट भी बन सकते हैं।

एक साल के कोर्स के बाद आप एंकर, रिपोर्टर, पत्रकार, मोबाइल जर्नलिज्म, वीडियो एडिंटिंग, ग्राफिक्स, डिजिटल मॉर्केटर, डिजिटल प्रोडेक्ट एक्सपर्ट के तौर पर भी करियर बना सकते हैं। कोर्स के बाद पास हुए सभी स्टूडेंट्स को नौकरी का मौका भी टैम्स देता है।

टैम्स से कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर इंडस्ट्री के सभी जाने-माने नाम टीचिंग के लिए आते हैं और स्टूडेंट्स को नई दिशा देने के साथ ही उन्हें इंडस्ट्री की जरूरतों से भी रू-ब-रू कराते हैं।

“द आरोहन मीडिया स्कूल (टैम्स)”  ने कई कॉरपोरेट से प्लेसमेंट और ट्रेनिंग के लिए टाई अप किया है। यही वजह से कि स्टूडेंट् को करियर बनाने के अच्छे अवसर बेहद कम समय में मिल जाते हैं। इस कोर्स को करने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।

एक साल का इंटीग्रेटेड कोर्स करने के बाद छात्र न्यूज़ एंकर, रिपोर्टर, डिजिटल पत्रकार, वीडियो एडिटर, ग्राफिक्स डिजायनर, सोशल मीडिया मार्केटर, डिजिटल मार्केटर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कॉन्टेंट राइटर, कॉन्टेंट मार्केटर, एसईओ एक्सपर्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, यू-ट्यूबर, सफल ब्लॉगर आदि बन सकते हैं।

 

टैम्स में छात्रों के प्लेसमेंट का खास ध्यान रखा जाता है। टैम्स ने कई कंपनियों से कॉरपोरेट टाइअप किया है, ताकि कोर्स करने के बाद छात्रों को प्लेसमेंट मिल सके। इन सभी कोर्सेज में एडमिशन चल रहे हैं। टैम्स ने जिन कंपनियों से टाइअप किया है, उनके नाम हमारी वेबसाइट पर देखें जा सकते हैं।

 

टैम्स में 12वीं पास और प्रोफेशनल्स के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स भी हैं।

1-डिजिटल मार्केटिंग में छह महीने का वीकेंड सर्टिफिकेट कोर्स, प्रोफेशन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

2-मोबाइल जर्नलिज्म में तीन महीने का वीकेंड सर्टिफिकेट कोर्स, जिसकी प्रैक्टिस रियल न्यूजरूम और रियल स्टूडियो में कराई जाएगी।

3-डिजिटल मार्केटिंग में तीन महीने का शॉर्ट टर्म वीकेंड कोर्स, जिसमें SEO (search engine optimization), SEM (Search engine marketing), PPC ( pay-per-click) पर ख़ास ध्यान दिया जाएगा।

4-ब्लॉगिंग, कॉन्टेंट राइटिंग और एफिलिएट मार्केटर्स के लिए कॉन्टेंट मार्केटिंग का तीन महीने का वीकेंड कोर्स भी है।

5-यू-टयूब और फेसबुक के लिए वीडियो, इमेज और टेक्स्ट कॉन्टेट तैयार करना, मार्केटिंग सिखाने के लिए तीन महीने का शॉर्ट टर्म वीकेंड सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू हो रहा है।

6- टैम्स में वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक्स में तीन महीने का शॉर्ट टर्म कोर्स भी है, जिसे वीक डेज में तीन दिन कराया जाएगा। क्या खास है ‘टैम्स (TAMS)’ में?

“द आरोहन मीडिया स्कूल (टैम्स)” में वर्ल्ड क्लास फैकल्टी है, जो भविष्य की चुनौतियों के हिसाब से छात्रों को तैयार करती है। यहां पढ़ाने वाले लोग इंडस्ट्री के एक्सपर्ट हैं। टैम्स ने एक साल के कोर्स को अनूठे ढंग से तैयार किया है। ऐसा कोर्स और कहीं नहीं मिलेगा। कैंपस में लैब है जिसमें सभी अत्यानुधिक सॉफ्टवेयर हैं। लाइव न्यूजरूम और स्टूडियो की सुविधा भी है। साथ ही लाइब्रेरी भी है।

 

 

 

 

LIVE TV