घर मे अकेले युवक की गोली लगने से हुई मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस !
अलीगढ़ : एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी गुत्थी उलझ कर रह गयी | घर पर अकेले युवक की गोली लगने से हुई मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप |
घटना की सूचना पर पहुंचे इलाका पुलिस व आलाधिकारी, आसपास के सीसीटीवी कैमरों समेत हर पहलू पर कर रहे हैं जांच |
पुरानी रंजिश में परिवार बता रहा है कि हत्या की गयी है | इससे पहले से मृतक का पिता जेल काट रहा है | पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस |
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के पॉश कॉलोनी वैष्णो धाम स्थित कोठी के अंदर करीब 22 वर्षीय आकाश नाम के युवक की पेट में गोली लगने से मौत की खबर परिजनों को फोन द्वारा स्थानीय लोगों ने दी |
परिजन उस वक्त घर से बाहर गए हुए थे । मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपने ही रिश्तेदारी में बुलंदशहर निवासी किसी सतीश नाम के व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताई है ।
मृतक आकाश के चाचा का कहना है कि आकाश के पिता हत्या के आरोप में जेल काट रहे हैं । जिन पर सतीश के भांजे की हत्या का आरोप लगा था ।
पिछले मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सतीश जो कि अपने आप को बीजेपी का नेता बताता है। उस पर आकाश के पिता से रुपए का लेनदेन चल रहा था ।
ट्रेन के जनरेटर रूम में लगी आग, गार्ड की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा !
उसी मामले में सतीश ने बेईमानी कर ली और एक दूसरे के बीच तनाव की स्थिति आ गई तभी वह घर पर कुछ लोगों को लेकर आ गया ।
उसी दौरान दोनों तरफ की फायरिंग में उसका भांजा गोली लगने से मारा गया । तभी से सतीश धमकी देता आ रहा था कि तेरे बेटे को भी जिंदा नहीं छोडूंगा और आज आकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस समेत आला अधिकारियों ने काफी देर तक घर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की छानबीन शुरू कर दी है ।
पुलिस का कहना है कि घर के अंदर आकाश अकेला था परिजनों के मुताबिक और घटनास्थल को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ।
जल्द ही हकीकत सामने आ जाएगी। इस घटना में जो भी आरोपी होगा उसके विरुद्ध जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाएगी।