जानिए अब Oppo के स्मार्टफोन हुए सस्ते , मिलेंगे ख़ास फीचर्स…

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अपने दो पॉपअप कैमरे वाले स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। ओप्पो के जिन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हुई है उनमें OPPO F11 Pro और Oppo F11 शामिल हैं। कंपनी ने ओप्पो एफ11 प्रो के 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दोनों वेरियंट की कीमत में कटौती की है।

OPPO

 

 

बता दें की मुंबई के महेश टेलीकॉम कंपनी का कहां हैं की  Oppo F11 Pro की शुरुआती कीमत अब 22,990 रुपये और 128 जीबी वेरियंट की कीमत 23,990 रुपये हो गई है।

अर्बन अपडेट : रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर देगी ये वीडियो…

 

बता दें ओप्पो ने इन दोनों फोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान ओप्पो एफ11 प्रो की शुरुआती कीमत 24,990 रुपये थी। वहीं Oppo F11 की कीमत अब 17,990 रुपये हो गई है।

 

जहां फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 9.0 आधारित कलर ओएस 6 स्किन मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 है।

 

वहीं डिस्प्ले में नॉच नहीं मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 4/6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।  इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलेगा।

लेकिन OPPO F11 Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा जो 16 मेगापिक्सल का होगा।

 

कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। पॉप अप कैमरे को कंपनी ने राइजिंग कैमरा नाम दिया है। साथ ही इसमें 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

दरअसल इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरियंट की कीमत 22,990 रुपये है और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,990 रुपये हो गई है।

 

यह फोन 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसे फ्लिपकार्ट, पेटीएम और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

 

देखा जाये तो फोन के साथ पेटीएम 3,400 रुपये का कैशबैक दे रहा है और जियो की ओर से 4,900 रुपये के फायदे मिलेंगे और 3.2 टीबी डाटा भी मिलेगा। वहीं यदि आप एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

 

 

LIVE TV