जानिए अब बजट में घूमे ये शानदार जगह , आज ही बनाए प्लान…

आज के समय में लोग अपनी छुट्टियां यु बेकार नहीं जाने देते हैं। वहीं देखा जाए तो बच्चो को स्कूलों से और पुरषों को उनके ऑफिस से लम्बी छुट्टियां मिलती हैं तो वो कही बाहर जाने का ही सोचते हैं। लेकिन बतादें की अब कही बाहर जाने से अच्छा हैं आप अपने ही शहर में घूम सकते हैं. वहीं आपको अपने शहर में ही अपने बजट में घूम सकते हैं।

 

 

देखा जाए तो घूमने से आपको नया अनुभव, सीख और तनावमुक्त माहौल मिल सकता है। यह दूसरी बात है कि बजट को लेकर सोचना पड़ जाता है परन्तु आपकी ये परेशानी भी हम दूर कर सकते है| क्योंकि इस बार हिमालय क्षेत्र घूमने का इतना बेहतरीन ऑफर है कि आप चाह कर भी मना नहीं कर सकते है। इस ऑफर से आपकी जेब बिल्कुल खाली नहीं होगी।

 

 

यदि आप पूर्वी हिमालय की सैर करना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज बन सकता है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम ‘ईस्टर्न ट्रायंगल एयर पैकेज’ है। ईस्टर्न ट्रायंगल एयर पैकेज में आप पांच रात और छह दिनों तक पूर्वी हिमालय के अलग-अलग जगहों की सैर कर सकते है।

 

मिनटों में बनाए ये खास उत्तपम , बच्चों के टिफिन का हैं बेस्ट ऑप्शन…

टूर के दौरान आप पूर्वी हिमालय, कलीमपोंग, त्सोमगो लेक, बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल, गंगटोक शहर, हनुमान टोक, गणेश टोक, ताशी व्यू पॉइंट, फ्लावर पॉइंट से 52 किमी की दूरी पर स्थित दर्शनीय स्थल घूम सकते है।

ब्रेबॉर्न पार्क, टाइगर हिल, घूम मठ, बटासिया लूप, जापानी मंदिर, चिड़ियाघर, एचएमआई और तिब्बती हस्तशिल्प केंद्र जैसी जगहों की भी आप सैर कर सकते है। इस टूर की शुरुआत 24 नवंबर 2019 से होगी। ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपको 32,620 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा डबल शेयरिंग के लिए 34,520 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।

यदि अपके साथ 5 से 11 साल के बच्चे हैं, तो प्रति व्यक्ति आपको 28,810 रुपये और 2 से 5 साल के बच्चे के लिए 22,450 रुपये अधिक खर्च करने पड़ सकते है। दिल्ली से बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरना होगा।

दरअसल रुकने की व्यवस्था डीलक्स होटल में डबल या ट्रिपल शेयरिंग, नाश्ता और खाने के साथ ही दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एसी वाहन शामिल किया जाता हैं। व्यक्तिगत खर्च इस पैकेज में शामिल नहीं होता हैं। ड्रिंक, राफ्टिंग, अतिरिक्त दर्शनीय स्थल या वाहन का अतिरिक्त उपयोग भी टूर पैकेज में शामिल नहीं है। इसके लिए यात्रियों को अलग से खर्च करना हो सकता।

LIVE TV