जाकिर नाइक के एनजीओ को अब नहीं मिलेगा विदेशी चंदा

जाकिर नाईक के एनजीओनई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने विवादित इस्लामिक धर्मोपदेशक जाकिर नाइक के एनजीओ ‘इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन’ (आईआरएफ) के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। साथ ही इसके विदेशी चंदा लेने पर भी रोक लगाई जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के तहत आईआरएफ के पंजीकरण को रद्द करने की दिशा में कदम उठाते हुए सोमवार को यह नोटिस जारी किया।

सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया कि जाकिर नाइक के एनजीओ में आने वाले पैसे का इस्तेमाल टेरर एक्टिविटीज के लिए युवाओं को भड़काने में हो रहा है।

मंत्रालय की ओर से जारी एक नोट के अनुसार, नाईक कथित तौर पर कई बार उकसाऊ भाषण दे चुके हैं और आतंकवाद के प्रसार में संलिप्त रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कई देशों ने अन्य धर्मो के खिलाफ दिए गए उनके भाषणों के कारण नाईक पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें ब्रिटेन और कनाडा भी शामिल हैं।

LIVE TV