जहरीली हवा से बचने के लिए सपा विधायक ने स्कूली बच्चों में बांटे मॉस्क, समझाई ये बात

रिपोर्ट- RAHUL KATIYAR

कानपुरः बढ़ रहे प्रदुषण की वजह से आबो-हवा में ज़हर घुलना शुरू हो गया है जिससे लोगो को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है | सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले बच्चो को हो रही है |

बच्चो को ज़हरीली हवा से बचाने के लिए कानपुर के सपा विधायक इरफ़ान ने पहल करते हुए स्कूली बच्चो को मास्क वितरित किए | उन्होंने बच्चो को समझाते हुए कहा कि ज़हरीली हवा से बचने के लिए जिस समय घर के बाहर निकले उस समय मास्क जरूर लगाए |

औधोगिक नगरी कानपुर में नगर निगम की लापरवाही के चलते प्रदुषण खतरनाक होता जा रहा है | हद तो तब है जब नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा उठाने के बजाय उसमे आग लगा रहे है,,जिसकी वजह से हवा ज़हरीली हो रही है | सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गो और छोटे बच्चो को हो रही है |

बच्चो को प्रदूषित हवा से बचाने के लिए सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने एक प्राइवेट स्कूल में बच्चो को मास्क बाटकर एक पहल करी है | विधायक इरफ़ान सोलंकी का कहना है कि अभी स्कूली बच्चो को मास्क बाटकर इसकी शुरुवात की गई है |

पढ़ाई में सहायता के लिए 266 दृष्टिबाधित बच्चों को वितरित किये गये डेजी प्लेयर

बुधवार से कानपुर के सभी चौराहो पर सभी को मास्क बाटा जाएगा | विधायक का कहना है कि कानपुर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था कि इस समय हवा काफी प्रदूषित है इसलिए स्कूलों को बंद किया जाय,लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है | एक बार फिर से जिलाधिकारी से मिलकर उनको इससे अवगत कराया जाएगा |

LIVE TV